Jun 16, 2024

सितारों की भीड़ में सूरज सा चमकेंगे बच्चे, पेरेंट्स मान लें बराक ओबामा की ये 3 बातें

Suneet Singh

अपने बच्‍चों को एक अच्‍छी लाइफ देने के लिए कई पेरेंटिंग टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं।

Credit: facebook

ये टिप किसी अन्‍य पेरेंट के हो सकते हैं या फिर किसी सिलेब्रिटी या एक्‍सपर्ट के हो सकते हैं।

Credit: facebook

यहां हम आपको अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का पेरेंटिंग टिप दे रहे हैं।

Credit: facebook

जिम्मेदारी

ओबामा कहते हैं कि, 'जब मेरी बेटियां छोटी थीं, तो उनकी जिम्‍मेदारियां भी छोटी थीं। लेकिन जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपकी जिम्‍मेदारियां भी बड़ी हो जाती हैं।'

Credit: facebook

बच्‍चों को जिम्‍मेदारियां देकर आप उनमें इन गुणों को डाल सकते हैं।

Credit: facebook

जब बच्‍चे जानेंगे कि उनके करने से दूसरों पर असर पड़ेगा, तो वो खुद ही चीजों को समझने लगेंगे।

Credit: facebook

पेरेंटिंग के मामले में ओबामा का कहना है कि आपको लगातार कोशिश करते रहना चाहिए।

Credit: facebook

हम निराश और हताश हो जाते हैं। आपको जो चाहिए उसके लिए लगातार कोशिश करते रहें।

Credit: facebook

​बराक ओबामा की इस सीख को आप अपने बच्‍चों के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: 10 दिन में असर करता है ये जादुई पाउडर, बाल होते हैं काले, घने और लंबे, ऐसे करें इस्तेमाल

Find out More