10 दिन में असर करता है ये जादुई पाउडर, बाल होते हैं काले, घने और लंबे, ऐसे करें इस्तेमाल

Srishti

Jun 16, 2024

लंबे-घने बाल

लंबे, काले और घने बालों के लिए महिलाएं भला क्या कुछ नहीं करती। मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के लेकर पार्लर वाली के ट्रिटमेंट तक, सबकुछ ट्राई करती हैं।

Credit: canva

फादर्स डे शायरी

​जादुई पाउडर ​

Credit: canva

Weekly Horoscope

​ सहजन का पाउडर ​

मोरिंगा यानी सहजन का पाउडर बालों के लिए चमत्कारी साबित होता है। वैसे तो आपको मोरिंगा पाउडर बाजार में ही मिल जाएगा मगर आप इसे घर पर भी बना सकती हैं।

Credit: canva

Calcium Rich Roti

​मोरिंगा की पत्तियां​

इसके लिए आप बाजार से मोरिंगा की पत्तियां ले आएं और उन्‍हें सुखा कर पीस कर बारीक पाउडर बना लें।

Credit: canva

​​एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण ​

मोरिंगा के पत्तों में विटामिन A, विटामिन C, कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन, और आयरन होते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।

Credit: canva

लोहे के कढ़ाही

एक लोहे के कढ़ाही में आप मोरिंगा पाउडर को पानी में भिगो कर रख दें आप इसमें थोड़ा आंवले का पाउडर भी मिक्‍स कर सकती हैं।

Credit: canva

​नारियल के तेल​

इसके बाद आप सुबह इस पानी को छान लें। फिर आप इस पानी को नारियल के तेल में मिक्‍स करें और बालों में लगा लें।

Credit: canva

​30 मिनट​

30 मिनट से लेकर 1 घंटा तक आपकों इसे बालों में लगा कर रखना है। फिर शैंपू कर लेना है। ये आपको हफ्ते में एक बार ही करना है।

Credit: canva

शैंपू करें

इसके अलावा मोरिंगा पाउडर को शैम्पू में मिलाकर बालों को धोने से भी आपको फायदा होगा। इससे स्‍कैल्‍प डीप क्‍लीन होगा और बालों में चमक आ जाएगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पास से देखने में जिंदगी कॉमेडी है.., सुखी जीवन की राह दिखाती हैं चार्ली चैपलिन की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें