Dec 6, 2022

Anupama की भाभी बरखा के खूबसूरत Indian Looks

Medha Chawla

नंबर वन पर अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। शो में अनुपमा की जेठानी बरखा का किरदार अश्र्लेषा सावंत निभा रही हैं।

Credit: Instagram

20 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव

अश्र्लेषा सावंत पिछले 20 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तीशा मेहता का किरदार निभाया था।

Credit: Instagram

शेयर करती हैं ग्लैमरस फोटोज

अश्र्लेषा सावंत सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरेस फोटोज शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

बी.कॉम की पढ़ाई

अश्र्लेषा का जन्म 14 मार्च 1982 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

शुरू कर दी थी मॉडलिंग

एक्ट्रेस ने 12वीं क्लास के बाद से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सीरियल के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट किया।

Credit: Instagram

एयरफोर्स में थे पिता

अश्र्लेषा सावंत के पिता वी.पी सावंत एयरफोर्स में ऑफिसर थे। साल 2018 में उनका निधन हो गया था। वहीं, उनकी मम्मी हाउसवाइफ हैं।

Credit: Instagram

दो लाख से अधिक फॉलोवर्स

अश्र्लेषा सावंत के इंस्टाग्राम पर दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर वह सीरियल के बीहाइंड द सीन फोटोज शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

इन सीरियल में किया काम

अश्र्लेषा सावंत ने अनुपमा के अलावा कुमकुम भाग्य, पोरस, पवित्र रिश्ता, सात फेरे जैसे सीरियल में काम किया है।

Credit: Instagram

एक्टर को कर रही हैं डेट

अश्र्लेषा सावंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पिछले 18 साल से टीवी एक्टर संदीप बसवाना को डेट कर रही हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: जिस बेटी ने दी LALU YADAV को किडनी, वो नाम के पीछे यादव क्यों नहीं लगाती