कुलदीप राघव
Dec 6, 2022
रोहिणी आचार्य ने अपने पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट कर जीवनदान दिया है।।
Credit: Twitter/Facebook
उनके इस महान काम की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है और वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली शख्सियत बन गई हैं।
Credit: Twitter/Facebook
रोहिणी ने अपने इस काम से आज के समाज के बच्चों के बीच उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।
Credit: Twitter/Facebook
रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की दूसरी सबसे बड़ी बेटी हैं और सिंगापुर में रहती हैं। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में ही लालू यादव की किडनी प्रत्यारोपण हुई है।
Credit: Twitter/Facebook
रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैं और उनके पति समरेश सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। समरेश सिंह के पिता राय रणविजय सिंह रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर थे और वह लालू यादव के कॉलेज के दोस्त थे।
Credit: Twitter/Facebook
शादी के वक्त रोहिणी जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस कर रही थीं और समरेश अमेरिका में नौकरी। रोहिणी और समरेश सिंगापुर में रहते हैं। समरेश इस समय एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
Credit: Twitter/Facebook
बीते वर्ष जब तेजस्वी यादव का नाम बेनामी संपत्ति के एक मामले में आया था, तब खबर आई थी कि तेजस्वी की जगह रोहिणी आचार्य बिहार की डिप्टी सीएम बन सकती हैं।
Credit: Twitter/Facebook
रोहिणी का जन्म पटना की मशहूर डॉक्टर कमला आचार्य के यहां हुआ था। जन्म के बाद डॉक्टर कमला आचार्य ने लालू से फीस लेने को मना कर दिया।
Credit: Twitter/Facebook
लालू जब फीस देने की जिद करने लगे तो डॉक्टर कमला आचार्य ने उनसे कहा कि अगर वे कुछ देना चाहते हैं तो बेटी को उनका सरनेम दे दें। यही मेरी फीस होगी।
Credit: Twitter/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स