घर पर ऐसे बनाएं केरल का मशहूर तेल, बाल होंगे लंबे और घने, बांधने का भी नहीं करेगा मन

Srishti

Jun 22, 2024

​गिरते बाल, पतली चोटी​

अगर आप सफेद- गिरते बाल, पतली चोटी और डैंड्रफ से परेशान हैं तो हम आपके लिए इसका रामबाण उपाय लेकर आए हैं।

Credit: canva

IRCTC Ladakh Package

केरल का तेल

जी हां, केरल के लोग एक ऐसा तेल इस्तेमाल करते हैं, जिनसे उनके बाल ढलती उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।

Credit: canva

Mango For Weight Loss

​नीलीभृंगादि तेल​

Credit: canva

तेल बनाने की सामग्री

नीलीभृंगादि तेल बनाने के लिए आपको चाहिए - भृंगराज, आंवला, इंडिगो, ब्राह्मी, नारियल तेल, तिल का तेल, मेथी दाना, करी पत्ता, एलोवेरा और 1 लीटर पानी।

Credit: canva

पेस्ट बनाएं

इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले भृंगराज, आंवला, इंडिगो, ब्राह्मी और करी पत्ते को दरदरा पिसकर पेस्ट बना लें।

Credit: canva

उबालें

इसके बाद एक बाउल में पानी ले और ये पूरा पेस्ट डाल दें और आधा होने तक इसे उबालें। फिर इसके लिक्विड को छान लें।

Credit: canva

नारियल तेल

अब एक दूसरे बर्तन में नारियल तेल और तिल का तेल गर्म करें। और इसे हर्बल लिक्विड के साथ मिक्स करें।

Credit: canva

​मेथीदाना और एलोवेरा​

बाद में आपको इसी मिश्रण में मेथीदाना और एलोवेरा पल्प भी डालना है। फिर इन सबको धीमी आंच पर पकाना है।

Credit: canva

बोतल में रखें

जबतक सारा पानी उड़कर सिर्फ तेल न बच जाए इसे उबालते रहें। फिर तेल को छानकर ठंडा करें और बोतल में रख लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काफी कुछ झेलकर पाई है शोहरत, हर किसी को सीखनी चाहिए पंकज त्रिपाठी की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें