Jun 22, 2024
अगर आप सफेद- गिरते बाल, पतली चोटी और डैंड्रफ से परेशान हैं तो हम आपके लिए इसका रामबाण उपाय लेकर आए हैं।
Credit: canva
जी हां, केरल के लोग एक ऐसा तेल इस्तेमाल करते हैं, जिनसे उनके बाल ढलती उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
Credit: canva
Credit: canva
नीलीभृंगादि तेल बनाने के लिए आपको चाहिए - भृंगराज, आंवला, इंडिगो, ब्राह्मी, नारियल तेल, तिल का तेल, मेथी दाना, करी पत्ता, एलोवेरा और 1 लीटर पानी।
Credit: canva
इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले भृंगराज, आंवला, इंडिगो, ब्राह्मी और करी पत्ते को दरदरा पिसकर पेस्ट बना लें।
Credit: canva
इसके बाद एक बाउल में पानी ले और ये पूरा पेस्ट डाल दें और आधा होने तक इसे उबालें। फिर इसके लिक्विड को छान लें।
Credit: canva
अब एक दूसरे बर्तन में नारियल तेल और तिल का तेल गर्म करें। और इसे हर्बल लिक्विड के साथ मिक्स करें।
Credit: canva
बाद में आपको इसी मिश्रण में मेथीदाना और एलोवेरा पल्प भी डालना है। फिर इन सबको धीमी आंच पर पकाना है।
Credit: canva
जबतक सारा पानी उड़कर सिर्फ तेल न बच जाए इसे उबालते रहें। फिर तेल को छानकर ठंडा करें और बोतल में रख लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स