घर की शादी से एक रात पहले क्या करता है अंबानी परिवार, हर कोई जानना चाहेगा

Suneet Singh

Jul 10, 2024

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी हो रही है। शादी 12 जुलाई को है।

Credit: facebook

केसर इतना महंगा क्यों?

अनंत की शादी की रस्मों ने सोशल मीडिया में धूम मचाई हुई है।

Credit: facebook

काफी भव्य तरीके से अंबानी परिवार में शादी का जश्न मनाया जा रहा है।

Credit: facebook

इस शादी के लिए पूरा अंबानी परिवार खुशी के माहौल में डूबा नजर आ रहा है।

Credit: facebook

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शादी से एक रात पहले क्या करता है अंबानी परिवार।

Credit: facebook

अंबानियों की शादी किसी मेगा इवेंट से कम नहीं होती। ये थका देने वाली भी होती है।

Credit: facebook

शादी में देश दुनिया की चर्चित हस्तियां शामिल होती हैं।

Credit: facebook

इस कारण शादी से एक रात पहले अंबानी परिवार के सदस्य आराम करना पसंद करते होंगे।

Credit: facebook

अच्छी नींद है जरूरी

किसी आम हिंदुस्तानी परिवार की ही तरह वह भी शादी वाले दिन की थकान से निपटने के लिए एक रात पहले अच्छी नींद लेते होंगे।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी हुई अरेबिक- मंडला मेहंदी, ट्रेंड में आई Punjabi Mehndi Designs, सावन में करे ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें