पुरानी हुई अरेबिक- मंडला मेहंदी, ट्रेंड में आई Punjabi Mehndi Designs, सावन में करे ट्राई

Srishti

Jul 9, 2024

पंजाबी डिजाइन्स

इन दिनों पंजाबी डिजाइन वाली मेहंदी का खूब ट्रेंड चला है। अरेबिक और मंडला मेहंदी के बाद इस तरह की मेहंदी ब्राइड्स के बीच काफी मशहूर हुई है।

Credit: instagram

सलमान की खास है ये हसीना

मटका स्टाइल मेहंदी

इस तरह की पंजाबी स्टाइल मटका मेहंदी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसी मेहंदी हाथों पर रचती है तो काफी यूनिक लगती है, इसलिए इनकी डिमांड भी ज्यादा है।

Credit: instagram

ईशा अंबानी ने पहने मां के जेवर

फूल हैंड मेहंदी

अगर आपको पूरे हाथों में मेहंदी लगानी है तो इस तरह की पंजाबी स्टाइल फूल हैंड मेहंदी आपके लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

सारा की बैकलेस चोली

पाइप डिजाइन

ये पंजाबी डिजाइन मेहंदी सबसे अलग और खूबसूरत है। इसे पाइन या लाइन डिजाइन भी कहते हैं। इस तरह के डिजाइन को लगाना भी आसान है।

Credit: instagram

मिरर डिजाइन मेहंदी

अगर आप बैक हैंड में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ऐसे मिरर स्टाइल वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ फूल-पत्ते भी बना सकते हैं।

Credit: instagram

कलश मेहंदी

पंजाबी लड़कियां अपने हाथों में कलश डिजाइन मेहंदी काफी ज्यादा लगाती हैं। ये डिजाइन आपको बड़ी बारीकी से लगाने होते हैं, क्योंकि ये पतली लाइन के साथ ही अच्छी लगती है।

Credit: instagram

गोल टिक्की बूंद मेहंदी

ऐसी बूंदों वाली गोल टिक्की मेहंदी हाथों की शोभा बढ़ाती हैं। ऐसे डिजाइन को आप हर फंक्शन में बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

मोर डिजाइन मेहंदी

मोर स्टाइल वाली ऐसी मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेंगी। ऐसे डिजाइन को आप ब्राइडल फंक्शन जैसे हल्दी, मेहंदी पर भी कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

सिंपल डिजाइन

अगर आपको हैवी मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो ये आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह के डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद का टुकड़ा हैं अनंत अंबानी की साली साहिबा, ओल्ड फैशन लहंगा पहन लगी दुल्हन से भी प्यारी

ऐसी और स्टोरीज देखें