Jan 1, 2024
BY: अवनि बागरोलाएक्टिंग से लेकर अपनी सादगी और संस्कारों के लिए अमिताभ बच्चन का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है।
Credit: Instagram
अमिताभ बेशक ही एक कमाल के अभिनेता हैं, जो अपनी एक्टिंग के दम पर किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।
Credit: Instagram
हिंदी सिनेमा के अभिनेता होते हुए भी कई एक्टर्स हिंदी में अच्छे नहीं होते। हालांकि अमित जी का उच्चारण और शब्दों की समझ देख आप दंग रह जाएंगे।
Credit: Instagram
केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन शो से लेकर अपनी फिल्मों में भी ऐसे गजब हिंदी के कठिन शब्द यूज करते हैं कि, अक्सर उन्हें हिंदी डिक्शनरी भी कहा जाता है।
Credit: Instagram
अमित जी ने एक बार मास्क का बहुत कठिन हिंदी अनुवाद बताया था। जो था, नासिकामुखसंरक्षक सर्वेरोडक वायुयानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका
Credit: Instagram
अमिताभ ने एक बार केबीसी पर पारस्परिक प्रतिबद्धता कहकर सबको हैरान कर दिया था।
Credit: Instagram
अमित जी शो पर अक्सर पंचकोटी महामनी तो घडियाल बाबू जैसे मजाकिया लेकिन कठिन हिंदी शब्द बोलते नजर आते हैं।
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन का श्रीमती टिकटिकी, घड़ी को सुई मुई बोलना और कम्पूटर को कम्पूटर जी कहना खूब सुर्खियों में रहा है।
Credit: Instagram
हिंदी ही नहीं अमिताभ बच्चन को अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, उर्दु, के भी महाज्ञाता हैं। जो रोज तुलु, कन्नड, गुजराती आदि जैसी भाषाएं सीखने के लिए भी त्तपर रहते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स