NMACC की ओपनिंग में अंबानी बहू श्लोका ने भी स्टाइलिश अंदाज में अपना बेबी बंप जमकर फ्लॉन्ट किया था। चिकनकारी लहंगा और स्कार्फ हॉल्टर नेक चोली गजब ढा रही है।
ट्विन्स बेबी गर्ल की मां बनी रुबीना भी स्टाइल मारने में कुछ कम नहीं हैं। रुबीना ने शकुंतला थीम वाला मेटरनिटी शूट करवाया था। जिसमें रिवीलिंग साटन ड्रेस फ्लॉन्ट किया था।