Feb 11, 2024
अमिताभ जया के दोनों ही बच्चे परिवार का आदर, सम्मान करने के साथ साथ खुले विचार रखने में कहीं पीछे नहीं हैं।
Credit: Instagram
अमिताभ की लाडली बिटिया श्वेता की सोच बेशक बहुत आला है।
श्वेता ने बेटी नव्या के पॉडकास्ट में डेटिंग से जुड़ी शानदार टिप्स शेयर की।
श्वेता ने खुलासा किया कि वे नव्या जैसे बंदे को डेट नहीं करेंगी।
नव्या के साथ साथ श्वेता ने पति निखिल नंदा का नाम भी नहीं लिया।
श्वेता ने कहा कि नव्या में वो वैलेंटाइन्स वाली बात नहीं है।
श्वेता ने साझा किया कि आज के दौर में प्यार के मायने एकदम बदल गए हैं।
श्वेता के मुताबिक प्यार के रिश्ते में एम्पेथी होना जरूरी है।
रिश्ते प्यार की बात पर जया जी बेटी को कहती हैं कि ये क्या छिछोरापन है और वे किसी बात को लेकर सीरियस नहीं हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स