Feb 11, 2024

​ऐसे आदमी संग इश्क लड़ाना चाहती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी, नहीं लिया पति का नाम

अवनि बागरोला

अमिताभ बच्चन के बच्चे

अमिताभ जया के दोनों ही बच्चे परिवार का आदर, सम्मान करने के साथ साथ खुले विचार रखने में कहीं पीछे नहीं हैं।

Credit: Instagram

अमिताभ की बेटी

अमिताभ की लाडली बिटिया श्वेता की सोच बेशक बहुत आला है।

Credit: Instagram

डेटिंग की बात

श्वेता ने बेटी नव्या के पॉडकास्ट में डेटिंग से जुड़ी शानदार टिप्स शेयर की।

Credit: Instagram

नहीं करेंगी इसे डेट

श्वेता ने खुलासा किया कि वे नव्या जैसे बंदे को डेट नहीं करेंगी।

Credit: Instagram

नहीं लिया पति का नाम

नव्या के साथ साथ श्वेता ने पति निखिल नंदा का नाम भी नहीं लिया।

Credit: Instagram

क्यों नहीं करेंगी डेट

श्वेता ने कहा कि नव्या में वो वैलेंटाइन्स वाली बात नहीं है।

Credit: Instagram

बदले प्यार के मायने

श्वेता ने साझा किया कि आज के दौर में प्यार के मायने एकदम बदल गए हैं।

Credit: Instagram

रिश्ते में जरूरी

श्वेता के मुताबिक प्यार के रिश्ते में एम्पेथी होना जरूरी है।

Credit: Instagram

जया ने कहा ये

रिश्ते प्यार की बात पर जया जी बेटी को कहती हैं कि ये क्या छिछोरापन है और वे किसी बात को लेकर सीरियस नहीं हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गंजेपन का रामबाण इलाज है ये तेल, 10 दिन में उगने लगेंगे नए बाल

ऐसी और स्टोरीज देखें