Feb 11, 2024
बालों के झड़ने को अगर शुरुवात में हल्के में ले लिया आपने तो फिर आपको गंजा होने से कोई नहीं रोक सकता है।
Credit: canva
इसलिए बालों का झड़ना शुरू हो तभी हेयर केयर रूटीन में हेयर ऑयलिंग, हेड मसाज, नियमित हेयर वॉश करना बिलकुल स्किप ना करें।
Credit: canva
आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।
Credit: canva
अरंडी चौड़े पत्तों का छोटे कद वाला पौधा होता है, जो प्राकृतिक रूप से उगता है। इस पौधे को अंग्रेजी में कैस्टर के नाम से जाना जाता है।
Credit: canva
अरंडी के तेल की सिर पर मालिश करने से बाल झड़ने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और नए बाल भी उगते हैं।
Credit: canva
आप अपने बालों में अरंडी के तेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसे में आप दो चम्मच अरंडी का तेल और दो चम्मच ऑलिव ऑयल तेल को मिलाएं और बने मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। ऐसा करने से हेयर फॉल रुक सकता है।
Credit: canva
यदि अरंडी के तेल के साथ प्याज के रस को लगाया जाए तो इससे भी बालों की कई समस्या दूर हो सकती हैं। बता दें कि यह मिश्रण बालों को लंबा करने में भी आपके बेहद काम आ सकता है।
Credit: canva
यदि कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल के साथ टी ट्री ऑयल लगाया जाए और इन दोनों के मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाया जाए तो इससे भी बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
Credit: canva
आप अपने बालों में अरंडी का तेल और मेथी के पाउडर को मिक्स करके लगा सकते हैं। ऐसा करने से जड़ों में होने वाले इन्फेक्शन से राहत मिल सकती है और बालों को मुलायम सॉफ्ट भी बनाया जा सकता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!