Feb 11, 2024

गंजेपन का रामबाण इलाज है ये तेल, 10 दिन में उगने लगेंगे नए बाल

Srishti

गंजापन

बालों के झड़ने को अगर शुरुवात में हल्के में ले लिया आपने तो फिर आपको गंजा होने से कोई नहीं रोक सकता है।

Credit: canva

​हेयर केयर रूटीन​

इसलिए बालों का झड़ना शुरू हो तभी हेयर केयर रूटीन में हेयर ऑयलिंग, हेड मसाज, नियमित हेयर वॉश करना बिलकुल स्किप ना करें।

Credit: canva

आयुर्वेदिक तेल

आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।

Credit: canva

​अरंडी का तेल​

अरंडी चौड़े पत्तों का छोटे कद वाला पौधा होता है, जो प्राकृतिक रूप से उगता है। इस पौधे को अंग्रेजी में कैस्टर के नाम से जाना जाता है।

Credit: canva

जड़ से मजबूती

अरंडी के तेल की सिर पर मालिश करने से बाल झड़ने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और नए बाल भी उगते हैं।

Credit: canva

​ऑलिव ऑयल​

आप अपने बालों में अरंडी के तेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसे में आप दो चम्मच अरंडी का तेल और दो चम्मच ऑलिव ऑयल तेल को मिलाएं और बने मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। ऐसा करने से हेयर फॉल रुक सकता है।

Credit: canva

प्याज का रस

यदि अरंडी के तेल के साथ प्याज के रस को लगाया जाए तो इससे भी बालों की कई समस्या दूर हो सकती हैं। बता दें कि यह मिश्रण बालों को लंबा करने में भी आपके बेहद काम आ सकता है।

Credit: canva

​टी ट्री ऑयल​

यदि कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल के साथ टी ट्री ऑयल लगाया जाए और इन दोनों के मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाया जाए तो इससे भी बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

Credit: canva

मेथी पाउडर

आप अपने बालों में अरंडी का तेल और मेथी के पाउडर को मिक्स करके लगा सकते हैं। ऐसा करने से जड़ों में होने वाले इन्फेक्शन से राहत मिल सकती है और बालों को मुलायम सॉफ्ट भी बनाया जा सकता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सलवार-सूट या अनारकली के साथ बना सकती हैं ये हेयरस्टाइल, सेलेब्स जैसा मिलेगा लुक

Find out More