Dec 17, 2023

लड्डू पीले रंग की साड़ी पहन आलिया बनीं फैशन की रानी, अतरंगी हेयरस्टाइल ने लूटी महफिल

अवनि बागरोला

आलिया का साड़ी लुक

पीले रंग की साड़ी में बेशक ही आलिया बहुत खूब लग रही हैं।

Credit: Instagram

बाग साड़ी

दोस्त की शादी के लिए आलिया ने खास लड्डू पीले रंग की ऑर्गेंजा टिशू सिल्क जैसी दिखने वाली बाग साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

बारीक वर्क

आलिया की कस्टम मेड साड़ी पर खास बीड्स और आरी की एम्ब्रॉयडरी से चिड़िया, फूल और केले के पत्तों का डिजाइन बना हुआ था।

Credit: Instagram

एलिगेंट ज्वेलरी

साड़ी संग आलिया ने कंट्रास्ट लाइट ग्रीन शेड के एमरल्ड वाला पर्ल का चोकर और स्टड ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

अतंरगी हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ आलिया ने रिबन वाली डच ब्रेड वाला हेयरस्टाइल बनाया था। बेशक ही आलिया का ये नया लुक काफी गजब लग रहा है।

Credit: Instagram

वेलवेट ब्लाउज

साड़ी के साथ आलिया ने डीप मर्मेड नेक वाला कट स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज स्टाइल किया था। बेशक ही ओपन पल्ला ड्रेपिंग स्टाइल इस साड़ी पर खूब जच रही है।

Credit: Instagram

रानी लुक

हल्दी के लिए पीली साड़ी तलाश रहे हैं, तो आलिया की ये रानी लुक वाली साड़ी को आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे साड़ी

पेस्टल सनशाइन रंगों वाली आलिया की ये ऑम्ब्रे साड़ी भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

फ्लोरल साड़ी

एलिगेंट फ्लोरल पिंक वर्क की ये साड़ी भी कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सरसों के तेल में मिलाकर लगा लीं ये चीजें तो गंजी खोपड़ी पर भी उग जाएंगे नए बाल

ऐसी और स्टोरीज देखें