May 11, 2023

BY: मेधा चावला

तुम अभी मां क्यों बनीं - पर Alia Bhatt का करारा जवाब

सफलता से खुश

आलिया भट्ट इन दिनों पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में बहुत खुश नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

30 में बनीं मम्मी

30 साल की आलिया भट्ट ने करियर की पीक पर ही मां बनना चुना और इसी के साथ ही समाज के स्टीरियोटाइप्स को भी चैलेंज किया है।

Credit: Instagram

क्यों किया फैसला

एक बड़े पब्लिकेशन से बात करते हुए आलिया ने बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों किया और कैसे इसके साथ ही उनसे तरह तरह के सवाल किए जा रहे हैं।

Credit: Instagram

पुरुषों पर नहीं उठते सवाल

आलिया ने बताया कि कैसे पुरुषों से इस पर कभी सवाल नहीं किया जाता कि वे एक खास उम्र में पिता क्यों बने या फिर करियर की पीक पर वह बच्चा करना क्यों चुन रहे हैं।

Credit: Instagram

महिलाओं से पूछते हैं

आलिया का कहना है कि सोसाइटी में महिलाओं से ही पूछा जाता है कि वे बच्चा इतनी जल्दी या देर से क्यों कर रही हैं।

Credit: Instagram

करियर का क्या होगा

महिलाओं से ये भी पूछा जाता है कि क्या बेबी होने के बाद वो अपने काम पर ध्यान देना बंद कर देंगी।

Credit: Instagram

अपने फैसले से खुश

आलिया ने कहा कि करियर की पीक पर मां बनने का फैसला उन्होंने सिर्फ प्यार और खुशी के लिए लिया है।

Credit: Instagram

दिल की सुनती हैं

आलिया ने कहा कि वो समाज या किसी के दबाव में नहीं, बल्कि अपने दिल की आवाज के आधार पर फैसले लेती हैं।

Credit: Instagram

छोड़ देंगी फिल्में

आलिया का कहना है कि अगर किसी बड़ी फिल्म के ऑफर को स्वीकारने की गवाही उनका दिल नहीं देग तो वह उसे रिजेक्ट कर देंगी। वह परिवार और काम में बैलेंस बनाकर चलेंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आराध्या बच्चन जैसे सिल्की बाल कैसे पाएं - शहनाज हुसैन ने बताया नुस्खा

ऐसी और स्टोरीज देखें