May 11, 2023
आराध्या बच्चन फ्रिंज हेयर कट में नजर आती हैं और उनके बाल भी बहुत ही प्यारे हैं।
Credit: iStock
अगर आपको भी आराध्या बच्चन जैसे प्यारे बाल चाहिए तो घर पर कुछ चीजों के साथ बना खास तेल लगाएं। इससे बालों को पूरा पोषण मिलेगा और ये लंबे, मजबूत व घने बनेंगे।
Credit: iStock
मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के अनुसार इस तेल को बनाने के लिए ऐलो वेरा जेल और नारियल तेल बराबर मात्रा में चाहिए।
Credit: iStock
आधी कटोरी ताजा ऐलोवेरा जेल लें और इसे आधी कटोरी नारियल के तेल में मिला लें।
Credit: iStock
इनको एक पैन में डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए पकाएं। बीच में चलाते रहें ताकि ये चिपके नहीं।
Credit: iStock
इस तेल को कुछ घंटे के लिए एकदम ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
फिर इस तेल को एक बोटल में निकालें और रोजमेरी एसेंशियल तेल की 5 से 7 बूंदें मिलाकर अच्छी तरह शेक करें।
Credit: iStock
ये बोटल गहरे रंग की होनी चाहिए। तेल तैयार होने के लिए इसे 15 दिन के लिए किसी ठंडी जगह पर रख दें।
Credit: iStock
इस तेल को हल्के हाथ से या रूई की मदद से बालों में लगाएं। ये तेल बालों का झड़ना रोकता है और ड्राई स्काल्प दूर करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें