आराध्या बच्चन जैसे सिल्की बाल कैसे पाएं - शहनाज हुसैन ने बताया नुस्खा

मेधा चावला

May 11, 2023

प्यारे हैं बाल

आराध्या बच्चन फ्रिंज हेयर कट में नजर आती हैं और उनके बाल भी बहुत ही प्यारे हैं।

Credit: iStock

क्या करें

अगर आपको भी आराध्या बच्चन जैसे प्यारे बाल चाहिए तो घर पर कुछ चीजों के साथ बना खास तेल लगाएं। इससे बालों को पूरा पोषण मिलेगा और ये लंबे, मजबूत व घने बनेंगे।

Credit: iStock

क्या चाहिए होगा

मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के अनुसार इस तेल को बनाने के लिए ऐलो वेरा जेल और नारियल तेल बराबर मात्रा में चाहिए।

Credit: iStock

कैसे बनाएं

आधी कटोरी ताजा ऐलोवेरा जेल लें और इसे आधी कटोरी नारियल के तेल में मिला लें।

Credit: iStock

थोड़ा पकाएं

इनको एक पैन में डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए पकाएं। बीच में चलाते रहें ताकि ये चिपके नहीं।

Credit: iStock

ठंडा करें

इस तेल को कुछ घंटे के लिए एकदम ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

रोजमेरी ऑयल

फिर इस तेल को एक बोटल में निकालें और रोजमेरी एसेंशियल तेल की 5 से 7 बूंदें मिलाकर अच्छी तरह शेक करें।

Credit: iStock

ध्यान रखें

ये बोटल गहरे रंग की होनी चाहिए। तेल तैयार होने के लिए इसे 15 दिन के लिए किसी ठंडी जगह पर रख दें।

Credit: iStock

कैसे लगाएं

इस तेल को हल्के हाथ से या रूई की मदद से बालों में लगाएं। ये तेल बालों का झड़ना रोकता है और ड्राई स्काल्प दूर करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SRK की वाइफ गौरी खान स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं, देखें 10 स्टाइलिश लुक्स