अक्षय तृतीया पर पहने ऐसे पीले रंग की कुर्तियां, गर्मियों में भी आएगा खिला-खिला लुक

May 10, 2024

अवनि बागरोला

चंदेरी अनारकली

चंदेरी फैब्रिक में ये पीली अनारकली कुर्ती अक्षय तृतीया पर बहुत प्यारी लगेगी। स्कूप नेक की कुर्ती के साथ हैवी वर्क का दुपट्टा कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

जरी वर्क कुर्ती

बोट नेक की ये हैवी गोल्डन जरी वर्क की कुर्ती भी त्योहारों पर बेहतरीन लुक देगी।

Credit: Instagram

वेलवेट शरारा कुर्ती

वेलवेट की ये शॉर्ट कुर्ती और शरारा का डिजाइन भी इन दिनों खूब फैशन में है। आप इस कुर्ती को लेगिंग्स या प्लाजो के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गाउन सूट

गाउन पैटर्न का ये डीप वी नेक स्लिट कट सूट भी बेहतरीन लुक दे रहा है। ऐसा पीला सूट हल्दी सेरेमनी में भी पहना जा सकता है।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा सूट

पीले रंग का बांधनी पैटर्न ऑर्गेंजा शरारा सूट भी बढ़िया लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

कॉटन सूट

गर्मियों में अक्षय तृतीया पर ऐसा पीला कॉटन का सूट बहुत प्यारा लुक देगा। इसको आप लेगिंग संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पटियाला सूट

पटियाला पैटर्न का सूट भी काफी एलिगेंट लुक देता है।

Credit: Instagram

शाईनी कुर्ती

बोट नेक पैटर्न में ये शाईनी कुर्ती और साटन की चूड़ीदार सलवार का लुक काफी खिला खिला आ रहा है।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

बनारसी पैटर्न का ये फ्लोरल वर्क सूट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड वालों से कपड़े उधार मांगती है टीवी की ये हसीना? चौथी ड्रेस तो है डिट्टो कॉपी

ऐसी और स्टोरीज देखें