May 9, 2024
अवनि बागरोलाहिना खान की ये लाल साड़ी बहुत हद तक दीपिका की गुलाबी साड़ी की कॉपी लग रही है। बिल्कुल सेम मेकअप और हेयरस्टाइल देख फैंस भी शॉक थे कि, किसने किसको कॉपी किया है।
Credit: Instagram
दीपिका की साड़ी जैसे ही अनुष्का शर्मा का ये लुक भी हिना खान ने थोड़ा बहुत क्रिएट किया है।
Credit: Instagram
अनुष्का की ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स वाली ड्रेस के आगे हिना की ये ड्रेस लगभग एक जैसी ही लग रही है। बस हिना की ड्रेस की लेंथ थोड़ी लंबी थी।
Credit: Instagram
बनारसी साड़ी से स्लिट कट पैटर्न में बनाई गई ये ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही है।
Credit: Instagram
अब गौरतलब है कि, हिना की ड्रेस का रंग तो डिजाइन शिल्पा की ड्रेस से एकदम हूबहू मैच कर रहा है।
Credit: Instagram
गुलाबी टर्टल नेक बॉडी फिट पैटर्न की ऐसी नोरा जैसी ड्रेस हिना ने भी पहनी थी।
Credit: Instagram
हिना और नोरा की गुलाबी ड्रेस लगभग एक जैसी ही है। हालांकि दोनों का ड्रेस को कैरी करने का स्टाइल थोड़ा अलग है।
Credit: Instagram
अंकिता लोखंडे का ये ब्लैक बेज गाउन भी हिना ने अपने स्टाइल में पहना था।
Credit: Instagram
हिना और अंकिता का गाउन बिल्कुल ही एक जैसा था। हालांकि अलग हेयरस्टाइल से दोनों का पूरा लुक ही बदल गया था। आप बताइए आपको कौन ज्यादा बेहतर लगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स