बॉलीवुड वालों से कपड़े उधार मांगती है टीवी की ये हसीना? चौथी ड्रेस तो है डिट्टो कॉपी

May 9, 2024

अवनि बागरोला

दीपिका-हिना सेम सेम

हिना खान की ये लाल साड़ी बहुत हद तक दीपिका की गुलाबी साड़ी की कॉपी लग रही है। बिल्कुल सेम मेकअप और हेयरस्टाइल देख फैंस भी शॉक थे कि, किसने किसको कॉपी किया है।

Credit: Instagram

अनुष्का का लुक

दीपिका की साड़ी जैसे ही अनुष्का शर्मा का ये लुक भी हिना खान ने थोड़ा बहुत क्रिएट किया है।

Credit: Instagram

हिना ने कर डाला रिक्रिएट

अनुष्का की ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स वाली ड्रेस के आगे हिना की ये ड्रेस लगभग एक जैसी ही लग रही है। बस हिना की ड्रेस की लेंथ थोड़ी लंबी थी।

Credit: Instagram

शिल्पा की साड़ी

बनारसी साड़ी से स्लिट कट पैटर्न में बनाई गई ये ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही है।

Credit: Instagram

उधार मांगी ड्रेस?

अब गौरतलब है कि, हिना की ड्रेस का रंग तो डिजाइन शिल्पा की ड्रेस से एकदम हूबहू मैच कर रहा है।

Credit: Instagram

नोरा की ड्रेस

गुलाबी टर्टल नेक बॉडी फिट पैटर्न की ऐसी नोरा जैसी ड्रेस हिना ने भी पहनी थी।

Credit: Instagram

लगभग सेम था लुक

हिना और नोरा की गुलाबी ड्रेस लगभग एक जैसी ही है। हालांकि दोनों का ड्रेस को कैरी करने का स्टाइल थोड़ा अलग है।

Credit: Instagram

अंकिता का गाउन

अंकिता लोखंडे का ये ब्लैक बेज गाउन भी हिना ने अपने स्टाइल में पहना था।

Credit: Instagram

कौन लगा बेस्ट?

हिना और अंकिता का गाउन बिल्कुल ही एक जैसा था। हालांकि अलग हेयरस्टाइल से दोनों का पूरा लुक ही बदल गया था। आप बताइए आपको कौन ज्यादा बेहतर लगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सादे लिबास में कुर्सी की शोभा बढ़ाती हैं सृष्टि जयंत देशमुख, सादगी देख हो जाएंगे मुरीद

ऐसी और स्टोरीज देखें