Oct 13, 2023

​अमिताभ की नाती-पोती के आगे फीकी लगती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, अदाएं देख आप भी होंगे लट्टू

अवनि बागरोला

मामा-बुआ की बेटियां

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या और पोती आराध्या दोनों ही खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। वहीं देसी सूट, साड़ी, लहंगे में तो दोनों बहनें बला की खूबसूरत लगती हैं।

Credit: Instagram

आराध्या का अनारकली

बेबी पिंक शेड का आराध्या का ये फुल स्लीव्स अनारकली सूट बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। प्लाजो के साथ भी इस सूट का गजब लुक आएगा।

Credit: Instagram

चेक्स सूट

नारंगी, गुलाबी और पीले रंग का नव्या का ये हल्का गोटा पत्ती वर्क का सूट भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

पटियाला सूट

मां ऐश्वर्या संग पीले साटन के पटियाला सूट में ट्विनिंग करतीं आराध्या का ये लुक भी खूब सुर्खियों में था। यंग इसे सिल्वर लेगिंग के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

नव्या नवेली की ये पिंक चिकनकारी कुर्ती भी गजब ढा रही है, आप इसे सफेद प्लाजो के साथ स्टाइल करें।

Credit: Instagram

मिरर वर्क सूट

आराध्या का ये मिरर वर्क वाला अनारकली सूट और नेट का दुपट्टा भी कमाल का लग रहा है।

Credit: Instagram

चूड़ीदार सूट

पीले रंग का ये अनारकली और चूड़ीदार भी नव्या पर काफी खिला खिला लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

शरारा सेट

चिकनकारी और हल्के सीक्वेंस वर्क वाला ये पौंचू और शरारा का सेट भी बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Credit: Instagram

सिंपल सूट

सिंपल और सुंदर लुक वाला नव्या का ये सूट भी खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समधन संग मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं मुकेश अंबानी, रिश्ता देख कहेंगे वाह जी वाह

ऐसी और स्टोरीज देखें