Oct 13, 2023
मुकेश और नीता अंबानी की समधन मोना मेहता भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Twitter
हाल ही में मुकेश अंबानी छोटी बहू राधिका और श्लोका मेहता की मां मोना संग बद्रीनाथ की यात्रा करते दिखे हैं।
बहू संग मुकेश अंबानी खूब संस्कारी अंदाज में नजर आए, राधिका भी पीले सूट में खूब अच्छी लग रही थीं।
बहू के साथ मुकेश का समधन मोना के साथ भी बहुत प्यारा रिश्ता है। मुकेश श्लोका और राधिका दोनों को ही अपनी बेटी जैसे मानते हैं।
नीता की तरह ही मोना भी खूबसूरती में सबको मात देती हैं, पिंक लहंगा लुक और डायमंड की ज्वेलरी आकाश की सास पर खूब जच रही है।
मोना और उनकी दोनों बेटियां सिंपल और सुंदर लुक में खूब अच्छी लगती हैं।
मुकेश अंबानी की समधन की ये सीधे पल्ले वाली साड़ी और कंट्रास्ट का दुपट्टा कुंदन की ज्वेलरी पर खूब खिल रहा है।
श्लोका की मेहंदी वाला मोना का एलिगेंट लुक भी बहुत प्यारा लग रहा है।
मोना के साथ साथ स्वाति पीरामल और शैला मर्चेंट भी अंबानियों को कांटे की टक्कर देती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स