Mar 2, 2024

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में कियारा ने बिखेरा जलवा, ब्लैक ड्रेस में लगीं हूर

रितु राज

कियारा आडवाणी

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कपल के फंक्शन में शामिल होने गुजरात के जामनगर पहुंची हुई हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Delhi PKG

कियारा का लुक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन कियारा आडवाणी ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट बटोर ली।

Credit: Instagram

Importance of Jamnagar

गॉर्जियस लुक

उन्होंने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन से अपना गॉर्जियस लुक फैंस के साथ शेयर किया है।

Credit: Instagram

Bel Patra Leaves Benefits

इस डिजाइनर की ड्रेस पहन पहुंची कियारा

कियारा ने अल्बिना डायला की रोज़ेज़ लाइन के एक शानदार आउफिट को पहन अनंत-राधिका के प्री वेडिंग बैश के पहले दिन शिरकत की थी।

Credit: Instagram

बोल्ड डीप नेकलाइन वाली ड्रेस

एक्ट्रेस बोल्ड डीप नेकलाइन वाले इस आउटफिट गॉर्जियस लग रही थीं।

Credit: Instagram

ब्लैक आउटफिट

कियारा के ब्लैक आउटफिट के राइड साइड पर ब्लैक कलर का बड़ा सा फ्लावर भी अटैच किया गया था जो एक्ट्रेस आउफिट को और ज्यादा रॉयल टच दे रहा था।

Credit: Instagram

कंप्लीट लुक

बालों का टॉप बन और न्यूड शेड लिप्स्टिक, कोहल और शीर लाइट हाइलाइटर के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

टोन्ड फिगर

कियारा इन तस्वीरों में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही।

Credit: Instagram

फैंस को पसंद आया कियारा का लुक

उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को कियारा का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Anant-Radhika की प्री वेडिंग में Rihanna के परफॉर्मेंस से झूमा जामनगर, लुक से बिखेरा जलवा

Find out More