Nov 2, 2022

57 के हो गए SRK, फिर भी कैसे रहते हैं इतना फिट?

Medha Chawla

कॉलेज स्टूडेंट जैसे दिखते हैं क्यूट!

हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान ने दो नवंबर, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मनाया। पर इस उम्र में भी वह काफी फिट नजर आते हैं।

Credit: IANS

सर्किट ट्रेनिंग करते हैं SRK

24 साल से SRK के साथ फिटनेस ट्रेनर प्रशांत एस.सावंत काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक, वह सर्किट ट्रेनिंग और कार्डियो वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram/iamsrk

बेहतर लुक पाने के लिए की यह चीज़

किंग खान ने इसके अलावा पिछले कुछ समय में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी जोर दिया, जिससे उन्हें बड़ा और बेहतर लुक मिलने में मदद मिली।

Credit: IANS

चीनी से दूर, फलों पर देते हैं जोर

वह हफ्ते में कम से कम पांच दिन कसरत करते हैं। साथ ही डेडलिफ्ट, पुल-अप्स और कोर लेग्स पर जमकर काम करते रहे हैं।

Credit: Instagram/iamsrk

Thanks For Reading!

Next: तैरना या दौड़ना, कौन ज्यादा फायदेमंद