Jan 5, 2024
आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है। आइरा ने 3 जनवरी को मुंबई में नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज किया है।
Credit: instagram
इनकी इस क्यूट वेडिंग सेरेमनी में आमिर खान समेत पूरा परिवार बेहद खुश नजर आया। वहीं अब आइरा और नूपुर उदयपुर में बड़े धूम-धाम से शादी करने वाले हैं।
Credit: instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 8 जनवरी को इन दोनों की शादी उदयपुर के शादी ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा होटल में होने वाली है।
Credit: instagram
ताज अरावली होटल एंड स्पा होटल काफी महंगा है। आइये जानते हैं कि इस होटल में एक रात ठहरने के लिए कितना किराया चुकाना पड़ता है।
Credit: instagram
ताज अरावली होटल में 10 तरह के कमरे हैं, जिसमें पूल, फिटनेस सेंटर, रेस्त्रां, स्पा-मसाज और बार समेत कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
Credit: instagram
आइरा खान जहां सात फेरे लेने वाली हैं, इस होटल के डिलक्स रूम के 1 दिन का किराया 25 से 28 हजार तक है। इसके लग्जरी टेंट पैनापरोमा रूम के लिए आपको 33 से 38 हजार तक देने पड़ेंगे।
Credit: instagram
वहीं, ट्रेडिशनल गार्डन व्यू वाले रूम का किराया 35 से 40 हजार तक है और लग्जरी हिल व्यू सुईट के 1 रात का किराया 41 से 55 हजार तक है।
Credit: instagram
ताज अरावली होटल का सबसे महंगा रूम ट्रेंक्विल वेलनेस है, जिसका 1 दिन का किराया 50 से 60 हजार रूपये है।
Credit: instagram
बता दें कि आमिर खान ने अपनी बेटी आइरा की शादी के लिए इस होटल के कुल 176 कमरे बुक कर लिए है। इस शादी में 250 मेहमान के आने की उम्मीद है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!