Dec 22, 2023
बेदाग ग्लोइंग स्किन किसको नहीं पसंद होती। खासकर महिलाएं इसके लिए अपने ऊपर हर महीने काफी खर्चा करती हैं।
Credit: canva
हालांकि, कई बार हजारों खर्च कर देने के बाद भी उनकी स्किन पर वो ग्लो नहीं आता, जो उन्हें खास दिन के लिए चाहिए होता है।
Credit: canva
यहां हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं, जिन्हें आजमाकर आप न सिर्फ नए साल के दिन बल्कि किसी भी स्पेशल फंक्शन के लिए नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
Credit: canva
साफ और हाइड्रेटेड स्किन के लिए जरूरी है कि आप रोज अपनी स्किन का खास ध्यान रखें। जागने के तुरंत बाद चेहरा न धोएं, इससे आपके फेस का नेचुरल ऑयल निकल जाएगा।
Credit: canva
घर से बाहर निकलते वक्त तो हर कोई सनस्क्रीन लगाता ही है लेकिन ये बात जान लें कि घर के अंदर रहकर भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।
Credit: canva
सोने से पहले चेहरा धोना न भूलें, इसके बाद नाइट क्रीम लगाकर अपना स्किन केयर कंप्लीट करें।
Credit: canva
हफ्ते में एक बार स्किन को एक्सफोलिएट या स्क्रब जरूर करें। इससे स्किन के सारे डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं और स्किन पर ग्लो आता है।
Credit: canva
डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप अंडर आई जेल का इस्तेमाल करें। होंठों को गुलाबी और मुलायम रखने के लिए लिप बाम लगाएं।
Credit: canva
अगर आप बेदाग ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो घर पर बना खाना ही खाएं। बाहर की चीजें काने से स्किन डैमेज होती है और आपको सही मात्रा में इससे पोषण भी नहीं मिलता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!