Dec 22, 2023

मुंह में घुलते ही जन्नत की सैर कराता है काशी हलवा, फटाफट नोट करें रेसिपी

Srishti

​गूगल ट्रेंड्स 2023​

गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, साल 2023 में काशी हलवा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाले डिशेज की लिस्ट में शामिल है।

Credit: canva

सफेद कद्दू (पेठा)

काशी हलवा पेठे से बनाया जाता है। दरअसल, पेठे को काशीफल भी कहा जाता है, इसलिए इसका नाम भी काशी हलवा पड़ा।

Credit: canva

​कर्नाटक की मिठाई ​

काशी हलवा, कर्नाटक की एक प्रसिद्ध पारंपरिक मिठाई है जो स्वाद में काफी ज्यादा मीठी होती है। ये मुंह में रखते ही घुल जाती है।

Credit: canva

जानें रेसिपी

अब इस साल जब लोगों ने काशी हलवे को जमकर सर्च किया तो आइये आपको बताते हैं इसे बनाते कैसै हैं।

Credit: canva

हलवे की सामग्री

काशी हलवा बनाने के लिए आपको 500 ग्राम सफेद कद्दू (पेठा), 150 ग्राम चीनी, 2 चम्मच घी और 7-9 केसर के धागे चाहिए होंगे।

Credit: canva

कद्दूकस करें

काशी हलवा बनाने के लिए आपको सबसे पहले सफेद कद्दू को छिलकर घिस लेना है और इसका पानी निचोड़ देना है।

Credit: canva

घी में पकाएं

इसके बाद एक गैस पर पैन चढ़ाकर इसमें घी डालें और घी गर्म होते ही कद्दूकस किया हुआ कद्दू भी डाल दें। इसे 3-4 मिनट पकाना है।

Credit: canva

चीनी डालें

अब इसमें चीनी डालनी है और पानी सूखने तक लगातार चलाना है। बाद में 1 चम्मच घी डालकर तबतक पकाना है जबतक सारा पानी सूख न जाए।

Credit: canva

काजू डालें और सर्व करें

अब दूध में भीगाकर केसर को हलवे में डालकर सूखने तक पका लें। सूखने के बाद इसमें कटे हुए काजू डालकर 1 मिनट और पकाना है। बस हलवा तैयार है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: शादी में इन हसीनाओं ने सेट किया गजब ट्रेंड, किसी का लहंगा तो किसी के गहने थे इतने खास

Find out More