May 25, 2023
अवनि बागरोलाकान्स के लिए सारा अली खान ने खास टैसल वाला बेहद हसीन लुक का गाउन पहना था। सारा का ये हॉल्टर नेक सिल्वर लटकन वाला गाउन संगीत में खूब जचेगा।
Credit: Instagram
संगीत पार्टीज में प्रिंसेस लुक के लिए उर्वशी का ये नारंगी फ्रिल वाला गाउन बहुत ही प्यारा लग रहा है। डिजाइनर नेक वाले इस गाउन को खुले बालों के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
Credit: Instagram
विश्व सुंदरी मानुषी ने कान्स में बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक वाला काला गाउन पहना था। बॉल गाउन को आप डांस पार्टीज में भी चोकर सेट के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
फेदर पैटर्न का ये बॉल गाउन मौनी पर खूब खिल रहा है, ब्राइड टू बी इस ट्यूब और स्वीट हार्ट नेक के गाउन को संगीत फंक्शन में पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने कान्स डेब्यू के लिए एलिगेंट ब्लश पिंक शेड का कली वाला गाउन पहना था। बोट नेक के बजाय इस पैटर्न में यू या वी नेक भी अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर मासूम मिनावाला ने कान्स 2023 में धमाकेदार एंट्री मारी, गर्ल्स मासूम का ये बॉडी फिट ए लाइन गाउन और ट्रेल स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
क्लासी लुक के लिए सनी का ये ग्लॉसी पिंक गाउन बेहद हसीन है, थाई हाई स्लिट पैटर्न गाउन को को आप बोल्ड मेकअप के साथ वियर कर सकती हैं।
Credit: Instagram
क्लासी डॉल वाइब्स के लिए अदिति का ये ब्लू बैलून पैटर्न और सिल्वर वर्क का गाउन परफेक्ट चॉइस है। इस ट्यूब गाउन को डायमंड ज्वेलरी के साथ पहन सकते हैं।
Credit: Instagram
पोस्ट वेडिंग फंक्शन या संगीत, डांस पार्टीज में मौनी का ये फिश कट ब्लैक गाउन बहुत ही ज्यादा प्यारा लुक देगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स