दुनिया की सबसे सुरक्षित बुलेट ट्रेन, अपने हिंदुस्तान में
शिशुपाल कुमार
Mar 9, 2024
भारत में मुंबई अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर बन रहा है, जो 2026 तक शुरू हो जाएगा
Credit: canva
कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन
भारत में बन रहे इस कॉरिडोर को दुनिया का सबसे सुरक्षित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कहा जा रहा है
Credit: canva
भारत में शिनकानसेन बुलेट ट्रेन सिस्टम को अपनाया जा रहा है, जो जापानी टेक्नोलॉजी है
Credit: canva
शिनकानसेन बुलेट ट्रेन सिस्टम 1964 से पटरी पर है और आजतक एक भी एक्सीडेंट नहीं हुआ है
Credit: canva
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में 28 जगहों पर सिस्मोमीटर लगा है, जिससे भूकंप का तुरंत पता चल जाएगा
Credit: canva
जिसके बाद ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए बुलेट ट्रेन को रोका जा सकेगा और एक्सीडेंट नहीं हो पाएगा
Credit: canva
कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 KM है, जिसपर 320 किलो प्रति घंटे की स्पीड से बुलेट ट्रेन दौड़ेगी
Credit: canva
मुंबई से साबरमती तक बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन होंगे और 2 घंटे 58 मिनट में यह दूरी तय होगी
Credit: canva
बुलेट ट्रेन 468 KM जमीन के ऊपर, 30 किलोमीटर जमीन के अंदर और 10 किलोमीटर जमीन पर दौड़ेगी
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में उठाया हाथी और जीप सफारी का लुत्फ, देखें फोटो
ऐसी और स्टोरीज देखें