मलिक काफूर...जिसका खिलजी था 'दीवाना'

Amit Mandal

Jun 15, 2023

खिलजी को भेंट में मिला था मलिक काफूर

मलिक काफूर एक गुलाम था जिसे अलाउद्दीन खिलजी के चाचा और ससुर जलालुद्दीन खिलजी ने उसे भेंट में दिया था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

काफूर को हजार दिनारी में खरीदा था

1297 में नुसरत खां ने उसे 1000 दीनार में खरीदा था। इसीलिए मलिक काफूर इतिहास में हजार दिनारी के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Social-Media-Wikipedia

पहले हिंदू था काफूर

कहा जाता है कि खिलजी का खास मलिक काफूर मूलतः एक हिंदू था, वह गुजरात का रहने वाला था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

खिलजी-काफूर का प्यार

बरनी के मुताबिक, अलाउद्दीन खिलजी एक किन्नर गुलाम मलिक काफूर के प्यार में पागल था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

खिलजी के लिए जान थी हाजिर

मलिक काफूर अलाउद्दीन खिलजी के इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहता था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

खिलजी का खास

मलिक काफूर अलाउद्दीन खिलजी के इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहता था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

थे जिस्मानी रिश्ते

इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के विवरण के अनुसार अलाउद्दीन और काफूर के बीच समलैंगिक संबंध थे।

Credit: Social-Media-Wikipedia

काफूर ने दिया खिलजी को जहर!

6 जनवरी 1316 को अलाउद्दीन खिलजी का निधन हो गया था। इतिहासकारों के मुताबिक खिलजी को मलिक काफूर ने जहर दिया था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

काफूर का सिर हुआ कलम

इसके बाद उसने खिलजी के तीन साल के बेटे शिहाबुद्दीन उमर को सिंहासन पर बैठा दिया। इसके कुछ महीने बाद ही अलाउद्दीन के पूर्व अंगरक्षकों ने सिर कलम कर उसकी हत्या कर दी।

Credit: Social-Media-Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समुद्र में क्यों उठता है बवंडर? 10 फैक्ट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें