Jun 15, 2023
मलिक काफूर एक गुलाम था जिसे अलाउद्दीन खिलजी के चाचा और ससुर जलालुद्दीन खिलजी ने उसे भेंट में दिया था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
1297 में नुसरत खां ने उसे 1000 दीनार में खरीदा था। इसीलिए मलिक काफूर इतिहास में हजार दिनारी के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: Social-Media-Wikipedia
कहा जाता है कि खिलजी का खास मलिक काफूर मूलतः एक हिंदू था, वह गुजरात का रहने वाला था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
बरनी के मुताबिक, अलाउद्दीन खिलजी एक किन्नर गुलाम मलिक काफूर के प्यार में पागल था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
मलिक काफूर अलाउद्दीन खिलजी के इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहता था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
मलिक काफूर अलाउद्दीन खिलजी के इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहता था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के विवरण के अनुसार अलाउद्दीन और काफूर के बीच समलैंगिक संबंध थे।
Credit: Social-Media-Wikipedia
6 जनवरी 1316 को अलाउद्दीन खिलजी का निधन हो गया था। इतिहासकारों के मुताबिक खिलजी को मलिक काफूर ने जहर दिया था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
इसके बाद उसने खिलजी के तीन साल के बेटे शिहाबुद्दीन उमर को सिंहासन पर बैठा दिया। इसके कुछ महीने बाद ही अलाउद्दीन के पूर्व अंगरक्षकों ने सिर कलम कर उसकी हत्या कर दी।
Credit: Social-Media-Wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स