पीएम मोदी से पहले किसने कराया था विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार?

Ayush Sinha

Aug 6, 2023

ईसा पूर्व 11वीं सदी में राजा हरीशचन्द्र ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।

Credit: Mandir-Trust

इस भव्य मंदिर को सन् 1194 में मुहम्मद गोरी द्वारा लूटने के बाद तुड़वा दिया गया था।

Credit: Mandir-Trust

काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कई बार हुआ, जिसे मुसलमान शासकों ने कई बार तुड़वाया।

Credit: Mandir-Trust

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भव्य निर्माण हुआ।

Credit: Mandir-Trust

पीएम मोदी से पहले इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।

Credit: Mandir-Trust

औरंगजेब ने 18 अप्रैल 1669 को मंदिर तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाने का आदेश दिया था।

Credit: Mandir-Trust

मराठा सरदार दत्ताजी सिंधिया व मल्हारराव होलकर ने मंदिर मुक्ति के प्रयास किए।

Credit: Mandir-Trust

1777-80 में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने बचे हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।

Credit: Mandir-Trust

काशी विश्वनाथ मंदिर पर पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह ने सोने का छत्र बनवाया था।

Credit: Mandir-Trust

काशी विश्वनाथ मंदिर के नए परिसर में भक्तों का भारी हुजूम देखने को मिलता है।

Credit: Mandir-Trust

विश्वनाथ मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। दूर-दूर से यहां लोग दर्शन करने पहुंचते हैं।

Credit: Mandir-Trust

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोक्ष के लिए राजा ने खुद को चीर दिया, ये है परंपरा

ऐसी और स्टोरीज देखें