Aug 6, 2023

मोक्ष के लिए राजा ने खुद को चीर दिया, ये है परंपरा

Ayush Sinha

कई किस्से हैं प्रसिद्ध

मोक्ष नगरी काशी में संस्कृति और प्राचीन कथाओं जुड़े कई प्रसिद्ध किस्से हैं।

Credit: Ayush-Sinha

काशी करवट की अफवाहें

मणिकर्णिका कुंड के सामने एक तिरछा (टेढ़ा) मंदिर है, जिसे कुछ लोग काशी करवट कहते हैं।

Credit: Ayush-Sinha

रत्नेश्वर महादेव है वो मंदिर

असल में भीमेश्वर महादेव के मंदिर को काशी करवत कहते हैं। तिरछे मंदिर का नाम रत्नेश्वर महादेव है।

Credit: Ayush-Sinha

करवत या करवट?

लोग करवत और करवट को लेकर भी थोड़े कन्फ्यूज रहते हैं। करवट और करवत दो अलग शब्द है।

Credit: Ayush-Sinha

करवत का अर्थ है आरा

असल में 'करवत' हिंदी का शब्द है, उसका मतलब होता है आरा... लकड़ी काटने वाले यंत्र को आरा कहते हैं।

Credit: Ayush-Sinha

मोक्ष के लिए प्राण दान

काशी में मोक्ष के लिए लोग प्राण दान करते थे, वह करवत की प्रथा द्वापरकाल से शुरू हुई है।

Credit: Ayush-Sinha

कथाओं में है इसका वर्णन

मोरंग ध्वज कथा का वर्णन सत्य नारायण व्रत कथा में किया गया है। जिन्होंने अपने बच्चे का दाहिना अंग आरे से चीर कर भगवान कृष्ण को दिया।

Credit: Ayush-Sinha

मोरंग ध्वज को मिला मोक्ष

भगवान कृष्ण प्रसन्न हुए मोरंग ध्वज को दर्शन दिया और बच्चे को भी पुर्नजीवित किया और राजा को आशीर्वाद दिया कि तुमको मोक्ष मिले।

Credit: Ayush-Sinha

खुद को आरे से चीर दिया

मोक्ष के लिए मोरंग ध्वज उसी आरे को लेकर काशी आए और काशी में खुद को चीर कर प्राण दान किए। वही स्थान काशी करवत कहलाता है।

Credit: Ayush-Sinha

25 फीट नीचे है शिवलिंग

इस मंदिर में भीमा शंकर विराजमान हैं। भीमेश्वर महादेव का शिवलिंग जमीन से करीब 25 फीट नीचे है।

Credit: Ayush-Sinha

Thanks For Reading!

Next: यहां 24 घंटे जलती हैं चिताएं, जानें सालों पुराना रहस्य