Dec 4, 2022

कौन हैं बाबा वेंगा, जिनकी भविष्यवाणियां हैं डराने वाली

किशोर जोशी

बिना आंखों वाली दिव्यदर्शी महिला

बाबा वेंगा, बुल्गारिया की रहने वाली एक नेत्रहीन दिव्यदर्शी महिला थीं जिन्हें उनकी भविष्यवाणियों के लिए पहचाना गया है। 1970 और 1980 के दशक के दौरान वे अपनी भविष्यवाणियों को लेकर पूरे यूरोप में प्रसिद्ध हो गई थीं।

Credit: iStock

सटीक भविष्यवाणी

कहा जाता है कि उन्होंने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले, ब्रेक्सिट, सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु और चेरनोबिल आपदा की सटीक भविष्यवाणी की थी।

Credit: BCCL

85 फीसदी भविष्यवाणिया सही!

बाबा वेंगा को लेकर कहा जाता है कि आज तक, उनकी 85% भविष्यवाणियाँ सही साबित हुई हैं!

Credit: iStock

सौर तूफान की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2023 में बड़े पैमाने पर सौर तूफान आएगा और इस कारण से धरती की चाल में परिवर्तन का खतरा हो सकता है।

Credit: iStock

बाल्कन की नास्त्रेदमस

बुल्गारिया में बाबा वेंगा एक फकीर थीं जिन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है।

Credit: BCCL

दुनिया करती हैं भविष्यवाणियों पर यकीन

बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। वह दुनिया की उन भविष्यवक्ताओं में शामिल हैं जिन पर पूरी दुनिया यकीन करती है।

Credit: BCCL

एलियंस का होगा धरती पर आगमन

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में ये भी दावा किया है कि 2023 में पृथ्वी पर एलियन आएंगे और उनके प्रभाव से लाखों लोगों की मौत होगी।

Credit: iStock

1996 में हुई मौत

बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में ही आंखें खराब हो गई थीं। 11 अगस्त 1996 को बाबा वेंगा की मौत हुई थी।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: MBA वाली लेडी डॉन जो बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, चलाती है AK 47