Dec 4, 2022

MBA वाली लेडी डॉन जो बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, चलाती है AK 47

किशोर जोशी

एमबीए तक की पढ़ाई

एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनुराधा ने एमबीए किया हुआ है और इसके बाद वह शेयर मार्केट में निवेशक रहीं।

Credit: Social-Media

दोस्तों ने दिया धोखा, पुलिस ने नहीं दिया साथ

अनुराधा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि शेयर मार्केट में निवेश के दौरान कुछ लोगों ने उसके पैसे नहीं दिए। उसके बाद जब पुलिस अधिकारियों ने नहीं सुनी तो उसने अपराध का रास्ता चुना।

Credit: Social-Media

आनंदपाल को मानती हैं रॉबिनहुड

आनंदपाल को राबिनहुड मानने वाली अनुराधा चौधरी कहती हैं कि आनंदपाल को पुलिस ने ही गैंगस्टर बनाया।

Credit: Social-Media

मानी जाती है किडनैप की एक्सपर्ट

कहा जाता है कि अनुराधा चौधरी को आनंदपाल ने शार्प शूटर बनाया था जो किडनैप करने में एक्सपर्ट मानी जाती है।

Credit: Social-Media

सीकर की रहने वाली हैं अनुराधा

अनुराधा मूल रूप से राजस्थान के सीकर की रहने वाली है। उसका घर का नाम मिंटू है, बचपन में ही उसकी मां का निधन हो गया।

Credit: Social-Media

रह चुकी है आनंदपाल की गर्लफ्रेंड

लेडी डॉन अनुराधा कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड रह चुकी है।

Credit: Social-Media

दर्ज हैं कई गंभीर मामले

अनुराधा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में रंगदारी, हत्या के प्रयास और लूट समेत कई गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।

Credit: Social-Media

राजू ठेहट हत्याकांड में आया सामने

हाल में हुए राजू ठेहट हत्याकांड में अनुराधा का रोल सामने आया है। अनुराधा खुद अनुराग चौधरी भी कहती हैं। खुद को अनुराधा चौधरी बनाने में वह अपने बिजनेस पार्टनर सतीश चंद्र दुलड़ और पुलिस विभाग को जिम्मेदार मानती हैं।

Credit: Social-Media

संभाल ली आनंदपाल गिरोह की कमान

2017 में पुलिस मुठभेड़ में आनंदपाल का एनकाउंटर होने के बाद अनुराधा ने आनंदपाल गिरोह की कमान संभाल ली थी।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कौन था गैंगस्टर राजू ठेहट