May 11, 2024
Credit: isro
कई प्रक्रिया और चरणों को पूरा करने के बाद 6 जनवरी 2024 को सूर्ययान अपने निश्चित स्थान पर पहुंच गया था
आदित्य एल1 6 जनवरी को एल वन प्वाइंट यानि हेलो ऑर्बिट में स्थापित हो गया था
लेकिन क्या आपको पता है कि सूर्ययान अब कहां है, हेलो ऑर्बिट में या सूर्य के और नजदीक, क्या कर रहा है?
चलिए आपको बताते हैं, सूर्ययान अभी भी हेलो ऑर्बिट में है और सूर्य का अध्ययन कर रहा है
हाल ही में आदित्य एल 1 सूर्य की सतह पर होने वाले कोरोनल मास इजेक्शन के प्रभाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है
सेंसर से कोरोनल मास इजेक्शन के दौरान भारी संख्या में सौर पवन में इलेक्ट्रॉन और आयन की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया
सूर्य की सतह पर कोरोनल मास इजेक्शन की घटना को पहले 15 दिसंबर 2023 को
और फिर 10-11 फरवरी 2024 को पेलोड PAPA द्वारा दर्ज की गई
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स