जब रानियों के बीच जलन ने बनवा दिए 108 मंदिर, आज भी मौजूद हैं सबूत

शिशुपाल कुमार

Nov 26, 2023

जलन में टूटते हैं घर

महिलाओं के बीच पैद हुई जलन में कभी घर टूटते हैं तो कभी साम्राज्य

Credit: representational-AI-pixabay

ऐसे नशेड़ियों से भगवान बचाए

लड़ाई के कारण बन गए मंदिर

लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है, जहां महिलाओं के बीच की लड़ाई की वजह से 108 मंदिर बन गए

Credit: representational-AI-pixabay

मलूटी गांव

इस जगह का नाम मलूटी है, जो झारखंड के दुमका जिले में स्थित है, मलूटी वह गांव है, जिसकी पहचान गुप्तकाशी या छिपे हुए वाराणसी के तौर पर भी है

Credit: viwek9

आज बचे हैं सिर्फ 72

इस गांव में कुल 108 मंदिर थे, लेकिन देखरेख के अभाव में अब 72 ही बचे हैं, जिसमें 58 भगवान शिव के हैं और बाकी 15 दूसरे देवी-देवताओं के

Credit: wikipedia

17वीं-18वीं शताब्दी से जुड़ी है कहानी

इन मंदिरों की कहानी 17वीं-18वीं शताब्दी से जुड़ी है, यहां के राजा थे वसंत राय, जिन्होंने अपनी राजधानी मलूटी में महल के बजाय मंदिर बनवाए थे

Credit: pm_sahibganj

राजा की मृत्यु के बाद खेल

राजा वसंत राय की मृत्यु के बाद जब उनका राज 4 भागों में उनके परिवार के बीच बंट गया, जिसके बाद मंदिरों की असली कहानी शुरू हुई

Credit: representational-pixabay

महिलाओं के बीच जलन

चारों शासकों की महिलाओं के बीच ऐसी जलन पैदा हुई कि हर किसी ने अपने लिए अलग-अलग मंदिर बनवाने लगी

Credit: twitter

सालों चली लड़ाई

वंश दर वंश शासक मंदिर बनवाते रहे। यह पूरा काम एक सदी यानी 100 साल तक चलता रहा

Credit: pm_sahibganj

8 मंदिर बाद में बनें

इन 100 साल के दरमियान मलूटी में 108 मंदिर और उतने ही तालाब बनाए गए। बाद में 8 और मंदिर बने

Credit: pm_sahibganj

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के स्पेस सेक्टर को ऐसा देखना चाहते हैं इसरो प्रमुख

ऐसी और स्टोरीज देखें