इनवेस्टमेंट में तो नंबर वन निकले राहुल गांधी, जानिए कितनी नेटवर्थ
Amit Mandal
निवेश में नंबर 1 राहुल गांधी
भले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का सियासत का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा हो, लेकिन वह निवेश के मामले में नंबर वन निकले।
Credit: PTI
संपत्ति का ब्यौरा आया सामने
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राहुल की संपत्ति का ब्यौरा भी सामने आया।
Credit: PTI
हर साल 1 करोड़ की कमाई
वायनाड में राहुल गांधी की ओर से दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने हर साल एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
Credit: PTI
जानिए हर साल कितने कमाए
2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की सालाना आय 1,02,78,680 रुपये रही। साल 2021-22 में 1,31,04,970 रुपये कमाए। 2020-21 में 1,29,31,110, 2019-20 में 1,21,54,470 रुपये और 2018-19 में 1,20,37,700 रुपये कमाए।
Credit: PTI
बैंक अकाउंट में 26 लाख रुपये
राहुल के बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार 157 रुपये जमा हैं। कैश में महज 55 हजार रुपये हैं। राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, और प्रति शेयर दाम 100 रुपये है।
Credit: PTI
4 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर
इसके अलावा राहुल के पास 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपये के अन्य कंपनियों शेयर हैं।
Credit: PTI
3 करोड़ 81 लाख के म्यूचुअल फंड्स
राहुल गांधी के पास 3 करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी उन्होंने 15,21,740 रुपये का निवेश किया हुआ है।
Credit: PTI
11 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति
राहुल की अचल संपत्ति 11,15,02,598 रुपये कीमत की है। राहुल गांधी पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है।
Credit: PTI
पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61 लाख
राहुल ने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया है। उनके पास 4,20,850 रुपये की ज्वैलरी है। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है।
Credit: PTI
मेहरौली में दो खेती की जमीनें
उनके पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें हैं। वह और प्रियंका गांधी इस जमीन की ज्वाइंट मालिक हैं। ये जमीनें 2.346 और 1.432 एकड़ की हैं। कीमत 2,10,13,598 रुपये है।
Credit: PTI
गुरुग्राम में दो कमर्शियल बिल्डिंग
राहुल गांधी के पास खुद का कोई घर नहीं है। हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो कमर्शियल बिल्डिंग हैं। इनकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अब भारत में नहीं पाल सकेंगे पिटबुल, सरकार ने 23 ब्रीड्स के कुत्तों पर लगाया बैन