Dec 26, 2022
दिल्ली, यूपी-बिहार और राजस्थान जैसे उत्तर भारत के सूबों में जितनी जबरदस्त गर्मी पड़ती है, उतनी ही प्रचंड ठंड होती है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है:
Credit: IANS
दिल्ली जैसे क्षेत्रों के तापमान में इतना जबरदस्त बदलाव भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से देखने को मिलता है।
Credit: IANS
दरअसल, ये लोकेशंस हिमालयन रेंज के दक्षिण में पड़ती हैं। समुंदर से होने वाली दूरी भी तापमान बढ़ाने-घटाने के लिए जिम्मेदार रहती है।
Credit: IANS
साल के बड़े हिस्से में दिल्ली से हवाएं गुजरती हैं और वे सर्दी और गर्मी लाती रहती हैं।
Credit: IANS
दिल्ली का मौसम कॉन्टिनेंटल क्लाइमेट ( ऐसी जलवायु, जिसमें साल में तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव होता है) कहलाता है और यह मध्य अक्षांश के तहत आता है।
Credit: IANS
चूंकि, यह दक्षिण एशिया में आता है, इसलिए समुंदर और पहाड़ियों से इसकी दूरी शहर के लिए असामान्य सूखा उतार-चढ़ाव वाला मौसम बना देती है।
Credit: IANS
इस बीच, आर्कटिक में बदलता मौसम लोगों दुनिया भर में पारिस्थितिक तंत्र और वन्यजीवों के लिए गड़बड़ी का संकेत दे रहा है।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More