Dec 26, 2022
सोमवार सुबह राहुल गांधी 108 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा के पहले ब्रेक के बाद जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधी स्थलों पर पहुंचे और उन पर फूल चढ़ाए।
Credit: Twitter-SevadalCHD
कंपा देने वाली ठंड में राहुल गांधी टी शर्ट में दिखे और दलगत भावना से ऊपर उठकर बीजेपी के दिग्गज नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Credit: Twitter-SevadalCHD
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी का अलग रूप देखने को मिला औऱ पूरी यात्रा के दौरान वह टी शर्ट में नजर आए।
Credit: Twitter-SevadalCHD
कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं औऱ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती है।
Credit: Twitter-SevadalCHD
राहुल गांधी की अपनी मां सोनिया गांधी के साथ यह तस्वीर वायरल हुई थी। लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए थे।
Credit: Twitter-SevadalCHD
राहुल गांधी से जब ठंड को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। देश के मजदूर, किसान और अन्य नागरिक जो पैदल चलते हैं उनसे ये सवाल पूछा जाना चाहिए।
Credit: Twitter-SevadalCHD
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा था कि राहुल गांधी देश हित में सेना को बताएं कि कौन सी दवा खाते हैं जिससे वह इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं।
Credit: Twitter-SevadalCHD
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, 'बीजेपी लगातार राहुल पर हमले बोलती रही है। जब आप इतने सारे हमलों का सामना करते हैं तो आपका शरीर इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पा लेता है।'
Credit: Twitter-SevadalCHD
भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में पहुंचने के बाद सात-आठ दिनों का ब्रेक है और यात्रा का अगला चरण 4 जनवरी से शुरू होने वाला है।
Credit: Twitter-SevadalCHD
Thanks For Reading!
Find out More