Nov 16, 2022

Cold Weather: अब निकाल लें 'स्वेटर', अचानक से बढ़ गई 'ठंड'

रवि वैश्य

दिवाली के बाद अमूमन ठंड बढ़ जाती थी

लेकिन इस दफा दिवाली के बाद भी अभी तक ठंड अपने हिसाब से नहीं पड़ी

Credit: BCCL

दिल्ली में इस अभी वैसी ठंडी नहीं पड़ी जैसी होती है

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो अभी यहां पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ी है

Credit: BCCL

नवंबर अब आधा बीतने को है, अब गर्म कपड़े निकल आए हैं

मौसम में अब ठंडक अहसास होने लगा है और हाफ स्वेटर बाहर आ गए हैं

Credit: BCCL

अभी दिल्ली-एनसीआर में फुल स्वेटर नहीं निकले हैं

नार्थ इंडिया के बहुत से हिस्सों की बात करें तो अभी अभी फुल स्वेटर नहीं निकले हैं

Credit: BCCL

मौसम विभाग का कहना है आने वाले तीन दिनों में पारा और गिरेगा

नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में फुल स्वेटर का मौसम हो जाएगा

Credit: BCCL

अब यहां पर सुबह-शाम में सर्दी का अहसास होने लगा है

यहां पर लोगों को दिन की शुरूआत यानी सुबह और देर शाम में ठंड महसूस होने लगी है

Credit: BCCL

शुक्रवार तक पारे में और हो सकती है गिरावट

कहा जा रहा है कि शुक्रवार तक तापमान गिरकर 26 और 13 डिग्री पर आ सकता है

Credit: BCCL

लोगों ने अब स्वेटरों और इनर्स को झाड़पोंछकर निकाल लिया है

सर्दी का अहसास बढ़ने के साथ अब घरों में पैक स्वेटर और जैकेट आदि को धूप लगाई जा रही है

Credit: BCCL

वहीं गर्म कपड़ों के व्यापारियों को अच्छे बिजनेस की उम्मीद

गरम कपड़ों का व्यवसाय करने वाले उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छी सर्दी से उनका बिजनेस बढ़ेगा

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Shraddha Murder: जानिए आफताब की 'स्पेशल टार्च' का 'राज'

Find out More