Nov 16, 2022
आफताब पूनावाला ने लाश ठिकाने लगाने का सफल फार्मूला तलाश लिया और अमल किया
Credit: BCCL
लाश के विशेष प्राइवेट पार्टस को जलाने के लिए आरोपी ने एक 'स्पेशल टॉर्च' खरीदी
Credit: BCCL
ये 'स्पेशल टॉर्च' 'बॉडी पार्टस' को जलाकर नष्ट तो कर देती है मगर इससे आग नहीं निकलती
Credit: BCCL
आफताब ने श्रद्धा के जननांगों को इसी टॉर्च की सहायता से जला दिया था ताकि पहचान ना हो सके
Credit: BCCL
ऐसा इसलिए किया ताकि मामले की जांच भी की जाए तो ये पता चल ही न पाए कि ये श्रद्धा है
Credit: BCCL
उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था
Credit: BCCL
आफताब ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए हर वो चाल चली जिससे वो सेफ रहे
Credit: BCCL
श्रद्धा के कत्ल की भनक ना लगे इसके लिए वो लाश के टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखता था
Credit: BCCL
आफताब बेहद शातिर था उसने लाश से बदबू को रोकने के लिए 'अगरबत्ती' और 'डियो' का सहारा लिया
Credit: BCCL
अपने अपराध को छिपाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कानून के फंदे में फंस ही गया और सलाखों के पीछे है
Credit: BCCL
Thanks For Reading!