Nov 16, 2022

Shraddha Murder: जानिए आफताब की 'स्पेशल टार्च' का 'राज'

रवि वैश्य

श्रद्धा वाकर के टुकड़े करके वो दूर-दराज इलाके में फेंक आया

आफताब पूनावाला ने लाश ठिकाने लगाने का सफल फार्मूला तलाश लिया और अमल किया

Credit: BCCL

आरोपी ने श्रद्धा के 'प्राइवेट पार्टस' और 'चेहरे' को भी जला डाला था

लाश के विशेष प्राइवेट पार्टस को जलाने के लिए आरोपी ने एक 'स्पेशल टॉर्च' खरीदी

Credit: BCCL

इस टॉर्च से आग नहीं निकलती मगर इसका काम है खतरनाक

ये 'स्पेशल टॉर्च' 'बॉडी पार्टस' को जलाकर नष्ट तो कर देती है मगर इससे आग नहीं निकलती

Credit: BCCL

लाश को देखकर कोई अंदाजा न लगा सके कि महिला है या पुरूष

आफताब ने श्रद्धा के जननांगों को इसी टॉर्च की सहायता से जला दिया था ताकि पहचान ना हो सके

Credit: BCCL

आरोपी ने कत्ल की जा चुकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा का चेहरा जलाने की कोशिश की

ऐसा इसलिए किया ताकि मामले की जांच भी की जाए तो ये पता चल ही न पाए कि ये श्रद्धा है

Credit: BCCL

आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड का बेरहमी से कत्ल कर दिया

उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था

Credit: BCCL

आफताब हर हाल में खुद को बचाने की कोशिशों में जुटा रहा

आफताब ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए हर वो चाल चली जिससे वो सेफ रहे

Credit: BCCL

कई दिन तक लाश को घर के भीतर ही बंद रखे रहा

श्रद्धा के कत्ल की भनक ना लगे इसके लिए वो लाश के टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखता था

Credit: BCCL

लाश के अंगों से बदबू ना आए इसका भी किया फूल-प्रूफ इंतजाम

आफताब बेहद शातिर था उसने लाश से बदबू को रोकने के लिए 'अगरबत्ती' और 'डियो' का सहारा लिया

Credit: BCCL

उसने अपने जुर्म के हर निशान मिटाने की पुरजोर कोशिश की

अपने अपराध को छिपाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कानून के फंदे में फंस ही गया और सलाखों के पीछे है

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: मजदूरी कर पत्नी को बनाया ग्रेजुएट, डिग्री मिलते ही बोली- इसके संग नहीं रहना

Find out More