Jun 29, 2023
अंतरिक्ष में सैर करने का है मन तो हो जाइए तैयार, लेकिन टिकट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
शिशुपाल कुमार
जल्द ही अंतरिक्ष में सैर करना आसान हो जाएगा
Credit: pixabay
वर्जिन गैलेक्टिक नाम की कंपनी अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू करने वाली है
Credit: virgin-galactic
2004 में वर्जिन गैलेक्टिक की स्थापना सर रिचर्ड ब्रैन्सन ने की थी
Credit: virgin-galactic
यह व्यावसायिक उड़ान गैलेक्टिक 01 के रूप में जानी जाएगी
Credit: virgin-galactic
गैलेक्टिक 01 मिशन इसी महीने लॉन्च हो सकता है
Credit: virgin-galactic
दूसरी व्यावसायिक अंतरिक्ष उड़ान गैलेक्टिक 02 अगस्त महीने में लॉन्च हो सकती है
Credit: virgin-galactic
गैलेक्टिक 02 में आम पर्यटक सवार हो सकेंगे
Credit: virgin-galactic
घोषणा करने के बाद से कंपनी ने अब तक करीब 800 से अधिक टिकटें बेच ली हैं
Credit: virgin-galactic
इस उड़ान की एक टिकट की कीमत करीब 4,50,000 डॉलर है
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: असम का वो योद्धाजिसने औरंगजेब को भी चटा दी थी धूल
ऐसी और स्टोरीज देखें