Jan 19, 2024
Credit: Twitter
इस श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट में एक तरह से पूरी रामायण समायी हुई है
इसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं
टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य...
सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है
डाक टिकटों में पंचतत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल भी हैं
साथ ही डाक टिकटों पर एक बुकलेट भी जारी की गई है
जिसमें 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स