Jan 19, 2024
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए देश-विदेश से जमकर चंदा आ रहा है
Credit: ChampatRaiVHP
राम मंदिर निर्माण में अभी तक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हो चुका है
Credit: ChampatRaiVHP
वहीं डोनेशन की बात करें तो 5500 करोड़ से अधिक का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिल चुका है
Credit: ChampatRaiVHP
राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से 900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था, जो कब का क्रॉस कर गया है
Credit: ChampatRaiVHP
राज्यों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान सबसे आगे है
Credit: ChampatRaiVHP
अब तक राजस्थान से 500 करोड़ रुपये दान किए गए हैं, जिसमें सिर्फ जोधपुर से 214 करोड़ गए हैं
Credit: ChampatRaiVHP
दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां से 200 करोड़ की राशि दान की गई है
Credit: ChampatRaiVHP
राम मंदिर ट्रस्ट को विदेशों से भी जमकर दान आ रहा है
Credit: ChampatRaiVHP
राम मंदिर के लिए सबसे पहला विदेशी चंदा अमेरिका से आया था, जो 11 हजार रुपये का था
Credit: ChampatRaiVHP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स