अयोध्या राम मंदिर को अब तक कितना दान मिला, कौन सा राज्य है सबसे आगे

शिशुपाल कुमार

Jan 19, 2024

देश विदेश से चंदा

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए देश-विदेश से जमकर चंदा आ रहा है

Credit: ChampatRaiVHP

किस पत्थर से रामलला की मूर्ति

राम मंदिर निर्माण में कितना खर्च

राम मंदिर निर्माण में अभी तक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हो चुका है

Credit: ChampatRaiVHP

राम मंदिर को कुल कितना दान

वहीं डोनेशन की बात करें तो 5500 करोड़ से अधिक का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिल चुका है

Credit: ChampatRaiVHP

कितना था लक्ष्य

राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से 900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था, जो कब का क्रॉस कर गया है

Credit: ChampatRaiVHP

राजस्थान से सबसे ज्यादा दान

राज्यों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान सबसे आगे है

Credit: ChampatRaiVHP

जोधपुर से 214 करोड़

अब तक राजस्थान से 500 करोड़ रुपये दान किए गए हैं, जिसमें सिर्फ जोधपुर से 214 करोड़ गए हैं

Credit: ChampatRaiVHP

दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश

दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां से 200 करोड़ की राशि दान की गई है

Credit: ChampatRaiVHP

विदेशों से भी दान

राम मंदिर ट्रस्ट को विदेशों से भी जमकर दान आ रहा है

Credit: ChampatRaiVHP

अमेरिका से पहला विदेशी चंदा

राम मंदिर के लिए सबसे पहला विदेशी चंदा अमेरिका से आया था, जो 11 हजार रुपये का था

Credit: ChampatRaiVHP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सड़क के रास्ते कैसे पहुंच सकते हैं भूटान, लगता है कितना समय, क्या है रूट?

ऐसी और स्टोरीज देखें