Jul 6, 2023
शरद पवार महाराष्ट्र के कद्दावर नेता के तौर में जाने जाते हैं, लोग उन्हें राजनीति के चाणक्य भी कहते हैं।
Credit: Facebook
महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री रहे शरद पवार एक समय कैंसर से पीड़ित हो गए थे।
Credit: Facebook
डॉक्टरों ने पवार से कहा कि आप जरूरी काम निपटा लो, आपके पास सिर्फ 6 महीने का समय बचा है।
Credit: Facebook
शरद पवार ने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर को मात देकर राजनीति के मैदान फिर सक्रिय हो गए।
Credit: Facebook
शरद पवार को 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान कैंसर का पता चला था।
Credit: Facebook
शरद पवार इलाज के लिए अमेरिका गए। 36 बार रेडिएशन का ट्रीटमेंट लेना पड़ा।
Credit: Facebook
कैंसर के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए शरद पवार सुबह 9 से 2 बजे तक मंत्रालय में काम करते थे।
Credit: Facebook
शरद पवार को दर्द इतना होता था कि डॉक्टरों ने भी चिंतित होकर जवाब दे दिया था।
Credit: Facebook
शरद पवार ने डॉक्टर से कहा कि मैं बीमारी की चिंता नहीं करता हूं आप भी मत करो।
Credit: Facebook
शरद पवार अब 82 साल की उम्र में भतीजे अजित पवार को चुनौती दे रहे हैं।
Credit: Facebook
Thanks For Reading!
Find out More