Jul 6, 2023

दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी, जिससे सांप भी खाते हैं खौफ; पल भर में हो जाती है मौत

शिशुपाल कुमार

मकड़ियों की 50 हजार प्रजातियों में से 43 हजार ही जहरीली हैं

Credit: Canva/pixabay

इनमें से सिर्फ 25 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो इंसानों के लिए खतरा हैं

Credit: Canva/pixabay

दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी का नाम फनेल वेब स्पाइडर है

Credit: Canva/pixabay

इसके जहर से कोई छोटा बच्चा सिर्फ पांच मिनट में दम तोड़ सकता है

Credit: Canva/pixabay

जबकि, उससे बड़े बच्चे की मौत दो घंटे में हो सकती है

Credit: Canva/pixabay

साथ ही ब्लैक विडो स्पाइडर भी इसी की तरह खरतनाक मकड़ी है

Credit: Canva/pixabay

ब्लैक विडो स्पाइडर इतनी जहरीली है कि इससे सांप भी खौफ खाते हैं

Credit: Canva/pixabay

ब्लैक विडो स्पाइडर जहरीले सांपों तक को खा जाती है

Credit: Canva/pixabay

ब्लैक विडो का जहर रैटल स्नेक से 15 गुना ज्यादा खतरनाक होता है

Credit: Canva/pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मजबूरी में हुआ Maggi का आविष्कार, सरनेम को मिला नूडल्स का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें