Oct 28, 2022
LAC पर लड़ाकू विमानों के लिए एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड तैयार हो गया है।
Credit: Times-Now-Digital
इन प्रोजेक्ट्स में 44 ब्रिज , 28 रोड, 2 हैलिपैड और एक ज़ीरो कार्बन हैबिटेट शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
हेलीपैड वायुसेना के साथ-साथ सैनिकों की परिचालन पहुंच को बढ़ाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
इन परियोजनाओं को बीआरओ की ओर से तैयार किया गया है
Credit: Times-Now-Digital
इन परियोजनाओं में जम्मू संभाग की 17 परियोजनाएं शामिल हैं जिनमें कठुआ की सात शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सड़कों की बात करें तो 6 रोड राजस्थान में ,1 पंजाब , 7 जम्मू कश्मीर, 8 लद्दाख, 2 सिक्किम और 4 अरुणाचल प्रदेश में है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत- म्यांमार बॉर्डर पर 151.15 किलोमीटर सड़कें बनीं और भारत- बांग्लादेश बॉर्डर पर 19.25 किलोमीटर की सड़कें तैयार की गई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सबसे ज़्यादा 12 ब्रिज जम्मू कश्मीर में बने हैं जिसके बाद 7 लद्दाख, 3 हिमाचल, 6 उत्तराखंड, 2 सिक्किम और 13 अरुणाचल प्रदेश में तैयार हुए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
न्योमा के पास हानले में एक जीरो कार्बन हैबिटेट भी तैयार किया गया है जो भीषण ठंड में जवानों को आरामदायक लिविंग शेल्टर देगा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More