Dec 3, 2022

BY: शिशुपाल कुमार

कौन था गैंगस्टर राजू ठेहट

हत्या से सहमा राजस्थान

गैंगस्टर राजू ठेहट राजस्थान का नामी बदमाश था। शनिवार को उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद से राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है।

Credit: Twitter

3 महीने पहले जेल से हुआ था आजाद

गैंगस्टर राजू ठेहट पर कई मामले दर्ज थे, जेल में बंद था, तीन महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। राजनीति में उतरने की भी राजू ठेहट की तैयारी थी।

Credit: Twitter

फोटो के बहाने आई मौत

जिन बदमाशों ने राजू ठेहट की हत्या की, वो छात्र बनकर आए और फोटो खिंचवाने के बहाने राजू से मिले। इसके बाद मोबाइल की जगह एक छात्र ने पिस्टल निकाली और राजू के शरीर पर गोलियों की बौछार कर दी।

Credit: Twitter

बेगुनाह की मौत

इस गैंगवार में एक बेगुनाह भी मारा गया। मृतक शख्स अपनी बेटी से मिलने के लिए आया था, जो वहीं पढ़ाई करती थी। गोलीबारी के समय बदमाशों ने इसे भी गोली मार दी।

Credit: Twitter

रंजिश में हत्या

राजू ठेहट की हत्या रंजिश में हुई है। बदले की भावना से राजू का कत्ल किया गया है। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है।

Credit: Twitter

आनंदपाल से खूनी दुश्मनी

राजू ठेहट की एक अन्य खूखार गैंगस्टर आनंदपाल से खूनी दुश्मनी थी। आनंदपाल एक मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके बाद भी उसकी गैंग से इसका छत्तीस का आंकड़ा था।

Credit: Twitter

लिया बदला

राजू ठेहट की हत्या की जिस रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है, उसने कहा है कि राजू का हाथ आनदंपाल सिंह और बलबीर बानूड़ा की हत्या में शामिल था। इसी का बदला लिया गया है।

Credit: Twitter

सीकर में दबदबा

राजू ठेहट का सीकर जिले में काफी दबदबा था, यही कारण था कि वो अब राजनीति में उतर कर विधायक बनने की तैयारी कर रहा था।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राफेल और एफ-35 ही खरीदती रही दुनिया, अमेरिका ने बना लिया गायब होने वाला B-21 विमान

ऐसी और स्टोरीज देखें