Jul 24, 2023
दुनिया में जेल कैदियों के साथ सख्त व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, जेल में कैदी अपने परिवार से सजा पूरी होने तक दूर रहते हैं
Credit: pixabay
लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी जेल है, जहां कैदी खुद न्याय करते हैं, परिवार के साथ रहते हैं और ड्रग्स का कारोबार भी करते हैं
Credit: hi_impacttips
इस जेल का नाम सैन पैडरो है जो दक्षिण अमेरिका के बोलिविया की पहाड़ियों पर बना है। इस जेल में कैदी बाहरी सुरक्षा गार्डों से स्वतंत्र रहते हैं
Credit: OfficialUdiBoy
इस अजीब जेल में करीब तीन हजार कैदी रहते हैं। इस बेहद सस्ते जेल के मॉडल को चलाने के लिए सरकारी मदद के अलावा कैदी भी अनुदान करते हैं
Credit: hi_impacttips
इस जेल में कैदी देश की सबसे प्योर कोकीन का निर्माण करते हैं और जेल के अंदर ही उसका धंधा भी करते हैं। खास बात ये भी है कि कोकीन के धंधे में बच्चे भी लगाए जाते हैं।
Credit: chief_agbabiaka
जेल में कैदियों को अपने रहने-खाने का खर्च खुद ही भी उठाना पड़ता है। कैदियों की वास्तविक कमाई नशीले पदार्थों से ही होती है।
Credit: hi_impacttips
यौन अपराधियों के लिए इस जेल में जरा भी रियायत नहीं होती है।
Credit: pixabay
यौन अपराधियों को एक कंक्रीट के बने कुंए में डालकर उन्हें पीटा जाता है, बिजली के झटकों से यातनाएं दी जाती हैं
Credit: OfficialUdiBoy
रेपिस्टों को तबतक पीटा जाता है, जब तक वो दम न तोड़ दे। इस दौरान पूरी भीड़ इकट्ठा होकर तमाशा देखती है।
Credit: hi_impacttips
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स