'..इस लड़के में कुछ खास है' PM नरेंद्र मोदी के टीचर ने शेयर कीं कुछ अनसुनी बातें
Ravi Vaish
Sep 5, 2023
पीएम मोदी के टीचर गोवर्धन पटेल ने वडनगर के हाई स्कूल में सातवीं से नौवीं तक पढ़ाया है
Credit: -
'मोदी हमेशा कहते थे कि मेरी परीक्षा लो और जब परीक्षा ली तो सारी परीक्षाओं में पास हुए'
Credit: -
एनसीसी में भी उनके शिक्षक गोवर्धन पटेल ने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुशासित बनाया
Credit: -
INDIA नहीं BHARAT
'पीएम मोदी बचपन से ही अनुशासित थे फ्री पीरियड में वह पिता की चाय की दुकान भी संभालते थे'
Credit: -
उन्होंने कहा कि-'हीरे की परख जैसे जोहरी को होती है तभी लग गया था कि लड़के में कुछ खास है'
Credit: -
'CM बनने के बाद मोदी लगातार मिलने आते रहे हमें गर्व है कि वह आज देश के PM बने हैं'
Credit: -
'अपने शिक्षकों से मिलते ही पैर छूते थे, इसलिए भगवान ने उन्हें इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया'
Credit: -
'इंडिया का नाम भारत करना मोदी का एक बहुत सही निर्णय है वह उसके संस्कार हैं जो RSS से मिले'
Credit: -
'हमारे द्वारा थोड़े बहुत दिए संस्कारों के कारण वह नाम उज्ज्वल कर रहा है हमें बहुत गर्व है'
Credit: -
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: BJP, कांग्रेस की संपत्ति तो बढ़ी लेकिन इस बड़ी पार्टी को लगा झटका
ऐसी और स्टोरीज देखें