Aug 11, 2023

बेहद आम जिंदगी जीते हैं नरेंद्र मोदी के भाई-बहन, नहीं कर पाएंगे यकीन

Amit Mandal

पिता दामोदारदास मोदी, मां हीराबेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदार दास मोदी था। पीएम मोदी का परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजरा। कई बार खुद पीएम इसका जिक्र कर चुके हैं।

Credit: ANI

पीएम मोदी छह भाई-बहन हैं। नरेंद्र मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से छोटे उनके भाई प्रह्लाद मोदी, फिर इकलौती बहन वसंतीबेन और सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं।

Credit: PTI

ताजा खबर

सोमभाई मोदी

PM Narendra Modi Brother and sister Lives Very simple life सोमभाई मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है। सोमभाई स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। वह अहमदाबाद में वृद्धाश्रम चलाते हैं।

Credit: ANI

अमृतभाई मोदी

पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई अमृतभाई मोदी एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हुए। 17 साल पहले उनकी सैलरी महज 10 हजार रुपये थी। वे रिटायरमेंट के बाद अहमदाबाद में चार कमरों के मकान में आम जिंदगी जी रहे हैं।

Credit: Wikibio

नरेंद्र मोदी

पांच भाइयों और एक बहन में नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने। इससे पहले 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। मोदी अपनी मां हीराबेन से बेहद प्यार करते थे।

Credit: PTI

प्रह्लाद मोदी

नरेंद्र मोदी के तीसरे भाई प्रह्लाद मोदी है। वे पीएम मोदी से दो साल छोटे हैं। अहमदाबाद में वह एक किराने की दुकान चलाते हैं और उनका एक टायर शोरूम भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी और पीएम मोदी की मुलाकात बहुत कम ही हुआ करती है।

Credit: PTI

बहन वसंतीबेन

नरेंद्र मोदी की बहन का नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है। वह गृहिणी हैं और उनके पति का नाम हसमुख लाल है। वे एलआईसी में कार्यरत थे।

Credit: Wikibio

पंकज मोदी

नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज भाई मोदी गांधीनगर में रहते हैं। वे सूचना विभाग से रिटायर हुए हैं। पंकज के साथ ही उनकी मां हीराबेन रहती थीं।

Credit: Wikibio

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तिरंगे के 3 रंगों का मतलब, जानें क्यों हुआ सलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें