ये मोमोज नहीं बल्कि बिहार की डिश है 'पिट्ठा,स्वाद कर देगा दीवाना, जाड़े में ढेरों फायदे

Ravi Vaish

Jan 7, 2024

पूस माह यानी कड़कड़ाते जाड़े का मौसम जो लोगों की हवा टाइट किए हुए है

Credit: social-media

क्या आपको पता है कि पिट्ठा (Bihari Pitha) बिहार की एक बेहद खास और लजीज डिश है

Credit: social-media

कहते हैं कि सदियों के इस मौसम में बिहारवासियों को पूस की ठंड से पिट्ठा बचाता है

Credit: social-media

इंदौरी जायके का मजा

चावल के आटे में बेदाम, तीसी, गुड़, तिल, आलू, दाल, खोआ को भरकर पिठ्ठा बनाया जाता है

Credit: social-media

उबलते हुए गर्म पानी में चावल का लोई बनाकर गोल, लम्बा व अन्य प्रकार बनाकर इसे बनाते हैं

Credit: social-media

वहीं खोआ के पिट्ठे को दूध में बनाया जाता है, इसे दूध पिट्ठा कहा जाता है

Credit: social-media

दाल पीठा भी होता है जिसे बनाने के लिए चना दाल और चावल का उपयोग किया जाता है

Credit: social-media

इसे खाने से पौष्टिकता व ताजगी मिलती है साथ ही शरीर में गर्माहट भी आती है

Credit: social-media

ये दिखने में मोमोज की तरह होता है इसलिए इसे बिहारी मोमोज भी कह दिया जाता है

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Jet Stream: भारत में कड़ाके की सर्दी लिए जिम्मेदार जेट स्ट्रीम?, जानें ये क्या बला है

ऐसी और स्टोरीज देखें