Jet Stream: भारत में कड़ाके की सर्दी लिए जिम्मेदार जेट स्ट्रीम?, जानें ये क्या बला है

Ravi Vaish

Jan 7, 2024

​कड़कड़ाती ठंड ने बुरा हाल कर रखा है​

उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड ने लोगों को बुरा हाल कर रखा है, खास तौर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि में बुरा हाल है

Credit: wikimedia-commons-istock

​जबरदस्त गलन​

दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त गलन बढ़ी हुई है और लोगों का हाल-बेहाल है

Credit: wikimedia-commons-istock

Cold Wave Alert

​लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल​

कड़कड़ाती ठंड ने लोगों की हालत खराब कर दी है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है

Credit: wikimedia-commons-istock

​जाड़े का मौसम​

इस बेहद कड़कड़ाती ठंड के पीछे जाड़े का मौसम होना और कुछ अन्य भी कारण हैं

Credit: wikimedia-commons-istock

​जेट स्ट्रीम​

बताया जा रहा है कि इस बेहद गलन भरी और कड़कड़ाती ठंड के लिए जेट स्ट्रीम (Jet Stream) जिम्मेदार है

Credit: wikimedia-commons-istock

​आखिर है क्या ये Jet Stream​

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बर्फीले पहाड़ों के ऊपर एक जेट स्ट्रीम बन गई है

Credit: wikimedia-commons-istock

​बेहद ठंडी हवाओं का तूफान​

यह बेहद ठंडी हवाओं का तूफान है, जो दूरदराज से भी पश्चिमी विक्षोभ को खींच लेता है

Credit: wikimedia-commons-istock

​जिसके चलते होती है बारिश​

जिसकी वजह से बारिश होती है, और जब जाड़ों के मौसम (Cold Winter) में जब ऐसा होता तो फिर गलन बढ़ जाती है

Credit: wikimedia-commons-istock

​कई राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी​

उत्तर भारत के कई राज्यों में 'कोल्ड वेव अलर्ट' जारी है और कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द हैं और फ्लाइट पर भी असर पड़ा है

Credit: wikimedia-commons-istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली से सीधे अयोध्या पहुंचाएगी ये वंदे भारत, जान लें किराया और टाइमिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें