Jul 25, 2023
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है। 24 साल पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था।
Credit: wikipedia
भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की सेना को घर में घुसकर मारा और युद्ध में जीत हासिल की।
Credit: BCCL
कारगिल में युद्ध के पीछे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हाथ था
Credit: AP
तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख हुआ करते थे और अपने वफादरों के साथ मिलकर कारगिल की साजिश रची थी।
Credit: wikipedia
परवेज मुशर्रफ के जब बुरे दिन आए तो जिस पाकिस्तान को वो अपनी अंगुली पर नचाते थे, वहीं उन्हें राजद्रोह के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई।
Credit: wikipedia
मार्च 2016 में मुशर्रफ अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तान से ही भाग खड़े हुए और दुबई चले गए। फिर जिंदा रहते कभी पाकिस्तान नहीं लौटे, लौटी तो उनकी लाश
Credit: BCCL
दुबई में ही मुशर्रफ को अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी हो गई। मुशर्रफ ने काफी इलाज करवाया
Credit: WaqasKashi1008
इस बीमारी से मुशर्रफ के हृदय, किडनी, लीवर, स्प्लीन, नर्वस सिस्टम और पाचन तंत्र धीरे-धीरे फेल होने लगे।
Credit: WaqasKashi1008
इस बीमारी ने मुशर्रफ को तोड़ कर रख दिया, धीरे-धीरे शरीर का एक-एक अंग काम करना बंद कर दिया, और फिर मुशर्रफ ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स